ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस..संचालक ने बिना पर्ची थमाया कोडिन..पुलिस ने धर दबोचा…पन्ना में ऐसे पकड़ायी नाबालिक बालिका

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर—पुलिस ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित कफ सिरफ के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कोटा पुलिस ने आरोपी मेडिकल दुकान संचालक देवेन्द्र साहू को 40 बॉटल कोडिन सिरफ के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपी कोटा स्थित बस स्टैण्ड में महामाया मेडिकल स्टोर नाम से दुकान का संचालन करता है। आरोपी चिकित्सकों की बिना सलाह और मांग पर लोगों को कोडिन सिरफ का बिक्री करता है।
कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजात अभियान के दौरान बिना डाक्टरों की सलाह पर प्रतिबंधित कोडिन सिरफ की बिक्री करने के आरोप में मेडिकल दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले में पिछले महीने ही स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालकों को बैठक के दौरान  ड्रग्स की अनाधिकृत रूप से बिक्री नहीं किे जाने को लेकर परामर्श दिया गया था। बावजूद इसके जानकारी मिल रही थी कि कुछ मेडिकल दुकान संचालक प्रतिबंधित ड्रग्स की चोरी छिपे लगातार बिक्री कर रहे हैं।
इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर एडिश्नल एसपी राहुल देव शर्मा के निर्देश पर कोटा बस स्टैंड रोड स्थित मां महामाया मेडिकल स्टोर में पुलिस ने धावा बोला। इसके पहले सादी वर्दी में कुछ जवानों को महामाया मेडिकल स्टोर कोडिन सिरफ खरीदने भेजा गया। मांगे जाने पर मेडिकल दुकान संचालक देवेंद्र साहू ने सिविल यूनिफार्म में पुलिस जवानों को बिना डॉक्टर प्रिसक्रिप्शन रूपया लेकर कोडीन कफ सिरप दिया गया। 
सादी वर्दी में मौजूद जवानों के इशारे पर पुलिस टीम ने धावा बोलकर दुकान संचालक देवेन्द्र साहू को धर दबोचा। साथ ही पुलिस टीम ने सर्च के दौरान दुकान से 40 बोतल से अधिक कोडिंन युक्त कफ सिरप बरामद किया। पुलिस ने प्रकरण को औषधि निरीक्षक जिला औषधि एवं खाद्य विभाग बिलासपुर के हवाले किया है। मामले में आरोपी को पकड़ने साइबर सेल का सहयोग लिया गया। इसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपी इस समय जांजगीर में है। जानकारी के बाद आरोपी अतुल परिहार को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। आरोपी को आईपीसी की धारा 420 के तहत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 
पन्ना से नाबालिग लड़की बरामद..आरोपी की तलाश
सरकन्डा पुलिस के अनुसार लगातार दो दिन कैम्प लगाने के बाद पन्ना जिले से गायब नाबालिग बालिका को बरामद किाय गया है। बालिका को पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले किया कर दिया गया है। 
पुलिस के अनुसार पीडिता के परिजनों ने थाना पहुंचकर नाबालिग बालिका की गायब होने का रिपोर्ट दर्ज कराया। परिजनों ने बताया कि 2 फरवरी 2023 की रात्रि करीब 9  बजे  नाबालिक लड़की घर से बिना बताए गायब हो गयी। लड़की को अज्ञात आरोपी ने अपहरण किया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन अभियान चलाया गया।  पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि अपहृता मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में है। जानकारी के बाद साइबर सेल के सहयोग से पन्ना जिले में दो दिन कैम्प लगाकर अपहृता को बरामद किया गया। साथ ही आरोपी को तलाश किए जाने का निर्देश दिया गया। पूछताछ के बाद बरामद बालिका को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
close