मेरा बिलासपुर
डेपुटेशन से लौटे 2007 बैच के IAS बसवराजू एस का पोस्टिंग ऑर्डर राज्य शासन ने किया जारी

रायपुर।राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बसव राजू की पदस्थापना विशेष सचिव,गृह विभाग के रूप के की गई है। श्री राजू को विशेष सचिव ,वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।