Bilaspur NewsIndia News

रईसजादों ने लड़कियों से मारपीट किया…कार तोड़ा..जान से मारने की धमकी भी दी…पहले भी दे चुके हैं चाकूडांस और अपहरण की घटना को अंजाम.

रईसजादों ने शहर और पुलिस के नाक में किया दम

 बिलासपुर— रइसजादों की औलाद और आदतन बदमाशों ने शहर का जीना मुश्किल कर दिया है। कभी चाकू की नोक पर सरे राह बुजुर्ग को नचाने और फिर कार समेत अपहरण के आरोपियों ने एक बार फिर नया कारनामा कर दिखाया है। मामले में चकरभाठा पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। सवाल उठता है कि यदि पुलिस पहले ही इन रईसजादों का ठीक तरह से ईलाज कर देती तो शायद एक लड़की,उसके भाई और दोस्तों को ऐसे घिनौनी हरकतों का सामना नहीं करना पड़ता। बहरहाल छेड़छाड़ के बाद लड़की का निकलना मुश्किल हो गया है।
:
मामला चकरभाटा थाना पुलिस ने पीडिता और उनके साथियों की शिकायत पर शहर के आदतन बदमाश रईजादों के गुट के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस एफआईआर के अनुसार उस्लापुर  निवासी पीड़िता ने रइसजादों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। आवेदिका ने बताया कि अपने दोस्त साहू अभिनव पटेल, अजय सिंह ठाकुर, तरूण प्रजापति और गोविंद के साथ कार से दो अक्टूबर की रात्रि करीब 11:30 सगे भाई अभिनव अपनी सखी के अलावा तरूण प्रजापति, अजय सिंह, शुभम् पाटनवार, गुरूप्रीत सिंह मुंजाल, अरविंद साहू के साथ चकरभाठा स्थित काली ढाबा मे खाना खाने गयी। हम सभी लोग  गाडी CG 04 MB 3101 और CG 10 AD 2800 सफारी स्ट्रोम में काली ढाबा पहुंचे।  गाड़ी से निकलने के बाद सखी के साथ सीधे वाशरूम गयी। इसी दौरान अंकित सिंह,दीप सलुजा और उसके मित्रों ने अश्लील कमेन्टस किया। आरोपियों ने हाथ पकड़ने की कोशिश की। आरोपियों की नीयत को देखकर उसकी सखी भागकर सीधे  भाई के पास पहुुंची। और मौके पर मौजूद साथियों को आरोपियों की हरकत के बारे में बताया।
मारपीट और छेड़छाड़
दोस्त की शिकायत पर भाई के साथ सभी दोस्त आरोपियों से बात करने गये। लेकिन आरोपी अंकित सिंह, दीप सनुजा और उनके साथियों ने  मेरे मित्र और भाई के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने मिलकर मारपीट भी किया। इसी दौरान उसने बीच बचाव का प्रयास किया। इसके बाद आरोपियों ने बेल्ट और हाथ पैर से मारना शुूर कर दिया।
गाड़ी तोड़ा..जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डर कर हम लोग बिना खाना खाये अपनी गाड़ियों से घर लौटने लगे। आरोपियों ने पीछाकर CPI HOTEL के सामने हमारी गाड़ी को रोका। आरोपियों में से किसी ने पत्थर से  हमला कर हमारी गाड़ी  CG 10 AD 2800 सफारी का कांच तोड दिया। इसके बाद आरोपियों ने धमकी दिया कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। यदि खैरियत चाहो तो शिकायत नहीं करना। वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।
अलग अलग धाराओं में अपराध दर्ज
आवेदिका की शिकायत पर पुलिस ने अंकित सिंह, दीप सलूजा समेत साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 74.,296,115(2),3519(2)351(2),324(4) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। यदि चकरभाठा पुलिस पर विश्वास करें तो इन रईसजादों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शहर में आरोपियों की दहशत
 पुलिस सूत्र के अनुसार आरोपी देर रात गुट बनाकर और कभी कभी दिन दहाड़े अपने कुकर्मों को अंजाम देते हैं। यद्यपि सभी आरोपी कम उम्र के हैं। लेकिन पुलिस से बार बार बच जाने के कारण अपराध करने से बाज नहीं आते है। बताया जा रहा है कि इन रईसजादों को बाप का पैसा और कांग्रेस भाजपा नेताओं का संरक्षण हासिल है। इसलिए बिना डरे किसी भी अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं। आरोपियों के गुट में गुट का सरगना अंकित सिंह, बड़ा भाई अनुराग सिंह ठाकुर, आर्यन अली,और युग मिश्रा शामिल है। इन्होने आम जनता के ही नहीं बल्कि पुलिस के नाक में दम कर दिया है। बहरहाल आरोपी शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण और दबाव डालकर बच निकलते है। लेकिन शिकायत करने वाली पीडिता को पूरा विश्वास है कि आरोपी इस बार पुलिस कप्तान के नजरों से बच नहीं सकते हैं।
चाकू की नोक पर बुजुर्ग को नचाया
बिगड़ैल रईसजादों के गुट का सबसे बदमाश आरोपी अनुराग सिंह स्कूली छात्र है। पिछले दिनों मिशन अस्पताल के सामने  साईकिल चलाते एक बुजुर्ग को रोका। बुजुूर्ग ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। बावजूद इसके अनुराग सिंह ने उसे जमकर प्रताड़ित किया। चाकू के दम पर बुजुर्ग को नाचने के लिए मजबूर किया। बुजुर्ग के साथ आरोपी ने भी ढुमका लगाया। साथ ही बुजुर्ग को चाकू मारने की धमकी भी दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को राजकिशोर नगर स्थित घर से धर दबोचा। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी का भाई अंकित गुट का सरगना है। बहरहाल पुलिस ने अनुराग के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत अपराध दर्ज किया  और जेल भी दाखिल कराया।
कार को किया हाईजैक…गाली गलौच कर धमकाया
कुछ दिन पहले अंकित और उसकी टीम के बदमाीशों ने तनय नामक स्कूली छात्र की अपहरण किया। इसके बाद कार में बैठाकर रायपुर रोड स्थित काली ढाबा की तरफ लेकर गये। इस दौरान आरोपियों ने तनय और उसके साथी के साथ चलती कार में मारपीट और गाली गलौच किया। इसी दौरान तनय के घर से फोन आया। आरोपियों ने हथियार के दम पर तनय को कहने के लिए मजबूर किया कि वह दोस्तों के साथ घूम रहा है। इसके बाद फोन काट दिया। आरोपियों ने इसका वीडियो जिसमें आरोपियों को गाली गलौच करते सुना और देखा सकता है को इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया। वीडियो में छात्र निवेदन करते सुनाई पड़ता है कि कार ले लो लेकिन उसे छोड़ दो। मामला पुलिस तक पहुंचा…लेकिन पुलिस ने कहा कि थाने तक शिकायत नहीं आयी है। वीडियो में अंकित को साफ देखा जा सकता है।
अब क्या होगी कार्रवाई
बहरहाल पुलिस कप्तान का आपपरेशन प्रहार अनवरत जारी है। क्या जनता उम्मीद करे कि इन रईसजारों पर भी जल्द प्रहार होगा। जबकि आरोपिोयं के ग्रुप में शामिल कमोबेैश सभी लोगों के खिलाफ अलग अलग समय पर कई बार अपराध दर्ज है। देखने वाली बात होगी कि चकरभाठा पुलिस इन पर अब क्या कार्रवाई करती है।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close