LOCKDOWN की अफवाह ने बढ़ाई व्यवसायियों की चिंता,होली पर बंदिश संभव

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर।कोरोनावायरस के मामलों के बीच एक बार फिर से जिले में संपूर्ण लगता हूं की अफवाह जोरों पर है .इससे क्षेत्र के व्यवसायी परेशान है. दरअसल देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सरकारों ने lockdown लागू कर दिया है। ऐसे ही ऐसे में सहसा ही लोग इस अफवाह पर भरोसा कर रहे हैं। lockdown को लेकर शहर में काफी चर्चा है। खासकर बाजार में लोग इस चर्चा का हिस्सा बन रहे हैं। इससे व्यापारियों की मुसीबत बढ़ रही है। दरअसल अंचल सहित दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्य उड़ीसा से यहां खरीदारी करने आने वाले व्यापारियों में इस बात की अफवाह की वजह से संशय की स्थिति भी बन रही है। दर्जनों व्यापारी होली के त्यौहार और लॉक डाउन की आहट के चलते अपना व्यापारिक प्रवास रद्द कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे बाजार में त्यौहार से पहले मार्केट में जिस तरह की तेजी होनी चाहिए वह नहीं दिखा रही है। इससे इतर लोगों को एक से दूसरे शहर और राज्य में जाने से भी रोकने का काम किया है। अंतर राज्य सीमा पर बैरियर लगाकर जांच किए जाने की अफवाह ने भी उड़ीसा की ओर से आने वाले व्यापारियों के कदम रोके हैं. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो तेजी से बदल रहे हालात के बीच होली पर्व के दौरान होने वाले आयोजन और कार्यक्रमों पर बंदी संभव है। जिला प्रशासन को कोरोना से बन रहे हालात पर नजर रखे हुए हैं।

बदलती परिस्थितियों के मद्देनजर इस तरह का फैसला भी आने वाले कुछ दिनों में लिया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। लेकिन राज्य के दूसरे जिलों में होली पर्व पर लगी रोक को ध्यान में रखते हुए यह संभावना जाहिर की जा रही है कि बस्तर में भी पर्व के दौरान होने वाले आयोजनों कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close