बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति से झूमा स्कूल..प्राचार्य ने कहा..1 और नेक बनो..प्रदेश का नाम रोशन करें

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)– जन्माष्टमी महापर्व पर जगह जगह मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी जगह जगह आयोजन हुआ। प्री प्रायमरी के बच्चों ने स्कूल प्रांगण में अपनी – अपनी पोशाक पहन कर राधा कृष्ण की जीवंत झांकियों को पेश कर लोगों का दिल जीत लिया।
           सीपत क्षेत्र में जन्माष्टमी महापर्व पर जगह जगह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगह जगह आयोजित कार्यक्रम में कोई भगत सिंह तो कोई पेड़ बनकर देशभक्ति और देश प्रेम के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
            लिटिल लर्नर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य शिखा पॉल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कार्यक्रम का आगाज हुआ। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल होकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। 
          क्लास केजी 1 से क्लास 3 के  नन्हे मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण,स्वच्छता,स्वास्थ्य शिक्षा पर आधारित फैंसी ड्रेस पहन कर प्रतियोगिता को चार चांद लगाया। गीत, संगीत, नृत्यकला के माध्यम से मनोहारी दृष्य़ भी पेश किया।
             कक्षा 9वी से 12वी के बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ ग्रुप डांस  किए। कक्षा दसवीं की छात्राओं ने  आयो रे शुभ दिन आयो, कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने राधा नाचेगी, कक्षा नौवीं की छात्राओं ने रासलीला, कक्षा 12वीं की छात्राओं ने मच गया शोर सारी नगरी रे, कक्षा बारहवीं के छात्रों ने गो गो गोविंदा गीत पर डांस पेश कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। 
                 कक्षा 12वीं की छात्रा राजा खातून ने मुरली की मधुर धुन गीत गाकर मधुर आवाज के बीच उपस्थित लोगों को मधुबन में होने का अहसास दिलाया। विद्यालय के सभी बच्चे वृंदावन की गोप गोपियो की तरह झूम झूम कर कार्यक्रम का आनंद लिया। 
             फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे केजी 1A से शिवांश वर्मा प्रथम, दिव्यांश ,मिश्रा द्वितीय ,अनीशा तृतीया, केजी 1B से नैतिक साहू (कृष्ण ) प्रथम, अंश सिंह ( कृष्ण ),पूर्वी कौशिक (परी) तृतीय कक्षा केजी 2 अथर्व वैष्णव (सेव ट्री )प्रथम ,आराध्या गुप्ता (राधा) द्वितीय, सूर्य कांत पाटनवार (कृष्णा) तृतीय ,क्लास 1A विश्वजीत सिंह (कृष्णा) प्रथम, सौम्या मगर (राधा )द्वितीय, नैमिष साहू (कृष्णा )तृतीय ,कक्षा 1B नित्या उपाध्याय (राधा) प्रथम , तोषण गुप्ता (कृष्णा) द्वितीय,  काव्या साहू (राधा) तृतीय कक्षा 2A हर्षिता सूर्यवंशी (राधा) प्रथम, प्रियांशु मिश्रा (कृष्णा) द्वितीय अनुष्का राठौर (राधा) तृतीय, क्लास 2 बी आसिफा खान (राधा) प्रथम, शंकर साहू (कृष्णा) द्वितीय , हेमलता राधा तृतीय, कक्षा तीसरी अर्चित पाठक (भगत सिंह )प्रथम ,शिवम (कृष्णा) द्वितीय, आदित्य टंडन (राधा) तृतीय स्थान पर रहे| कक्षा दसवीं के बच्चे खुशी साहू एवं सुशांत कौशिक ने मंच संचालन मे समा बांध दिया |
             स्कूल संचालक आनंद डोरस ने सभी प्रतिभागियों को अपने कला क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ बच्चों को स्कूल और माता पिता का नाम रोशन करने की बात कही। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों को जन्माष्टमी पर्व की  शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक श्री संजय दत्ता सर  सेवाराम पटेल सर नीलिमा तिवारी मैडम सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे|
close