छत्तीसगढ़ में दिन-ब-दिन बिगड़ रहे कोरोना के हालात,CS से मिलकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा-शराब में 600 करोड़ रूपया सेस वसूला, लेकिन एक पैसा भी खर्च नहीं किया

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर-प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने आज शुक्रवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात की व राज्य के रोकेगा के भयावह स्थिति से निपटने तत्काल वेंटिलेटर, आक्सीजन व बेड की व्यवस्था करने , पूरे प्रदेश में कोरेन्टीन सेंटर प्रारंभ करने कहा। इस दौरान भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने संकट से निपटने पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव से कहा की है कि बेड की संख्या, ऑक्सीजन व्यवस्था, कितने वेंटिलेटर हैं, कोरोना मरीजों को दवाई मिल रहीं या नहीं और चिकित्सक के परामर्श मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए। आज प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है लोग अपने परिजनों को लेकर भर्ती कराने दर-दर भटक रहे हैं । वेंटिलेटर व आक्सीजन की बात तो छोड़ दो जनता को सामान्य बेड उपलब्ध नहीं है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति दिन ब दिन सुधरने के बजाय भयावह होते जा रही है। रोजाना प्रदेश से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बिगड़ते हालात को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के मरीजों को जीवन रक्षक दवाएं नहीं मिल पा रही है। अस्पतालों में इंजेक्शन, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने आगे कहा है कि बिगड़ते हालात के बाद बावजूद कोई सेंटर नहीं खुल पा रहा है। कोरोना के नाम से शराब में 600 करोड़ रुपए सेस वसूला गया है, लेकिन सेस का एक भी पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना नियंत्रण के लिए मुख्य सचिव को सुझाव भी दिए व यह आश्वासन दिया कि प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के हित में तत्काल जो भी निर्णय लिया जाएगा पूरी पार्टी हर संभव मदद करने तैयार है ।।प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक, विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चन्द्राकर, सांसद सुनील सोनी शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close