विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ.महंत कहा ..जादुई था बलराम सिंह का व्यक्तित्व ..काम के लिए मंत्रियों से भिड़ जाती है रश्मि..शील्ड पर सकरी ने किया कब्जा

BHASKAR MISHRA
8 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर—-(टेकचंद कारड़ा)—तखतपुर पूर्व विधायक स्वर्गीय बलराम सिंह ठाकुर  स्मृति में  आयोजित विधानसभा स्तरीय  क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गरिमामय कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रतियोगिता का फायनल मैच पेण्डारी और सकरी के बीच खेला गया। प्रतियोगिता सकरी के नाम रहा। 

                        तखतपुर स्थित जेएमपी .महाविद्यालय  मैदान में तखतपुर पूर्व विधायक स्वर्गीय बलराम सिंह ठाकुर की स्मृति में विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संसदीय सचिव रश्मि सिंह की अगुवाई में किया गया। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय और पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय केशरवानी ने किया। इस दौरा्न अतिथियों ने फायनल विजेता टीम सकरी और उप विजेता टीम पेन्डारी समेत तीसरे स्थान की टीम को नगद और शील्ड के साथ सम्मानित किया।

बलराम सिंह का जादुई व्कक्तित्व

                     कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़  ही नहीं बल्कि अविभाजित मध्यप्रदेश में अपनी स्पष्ट वादिता के रूप में पहचान बनाने वाले तखतपुर विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय बलराम सिंह का व्यक्तित्व जादुई था। उनके पास जब कोई काम लेकर गया..वह पूरा ही हुआ है।  उनकी यही पहचान जनता के बीच लोकप्रियता का कारण बनी ।

                      डॉ चरणदास महंत ने कहा कि तखतपुर विधायक रश्मि अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्य के लिए हमेशा सक्रिय रहती हैं। अपने काम को स्वीकृत कराने के लिए मंत्रियों से भीड़ जाती हैं। उनकी कार्य कराने की शैली  सभी लोगों को खूब भाती है। वह अपने क्षेत्र की जनता के कामों के लिए हमेशा  जागरूक और तत्पर रहती हैं। 

जय सिंह अग्रवाल ने कहा अनूठा आयोजन

                       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पहले हम लोग भी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की स्मृति में फुटबॉल मैच और अन्य प्रतियोगिता का आयोजन कराते थे। लेकिन तखतपुर विधानसभा में इस अनूठे आयोजन के लिए आयोजक रश्मि आशीष सिंह  बधाई की पात्र हैं। जय सिंह ने कहा कि नगर में एसडीएम कार्यालय की स्वीकृति  पर तखतपुर विधायक की सक्रियता का ही परिणाम है।

बच्चों से मिली प्रेरणा..रश्मि सिंह

                कार्यक्रम के आयोजक संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गांव भ्रमण का मौका मिला। इसी दौरान देखने में आया कि छोटे-छोटे बच्चे धूप में क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी समय हमने तय किया कि स्थिति सामान्य होने पर पूरे विधानसभा स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। फिर हमने ग्रामीण टीमों लिए योजना बनाकर काम करना शुरू किया। प्रतियोगिता में 128 टीमों ने भाग लिया। सभी टीम ने इस दौरान खिलाड़ी भावना के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया।

प्रतिभाओं को मिला मंच–शैलेष पाण्डेय

          विशेष अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि इस तरह का आयोजन निश्चित ही काबिले तारीफ है। इसका श्रेय संसदीय सचिव रश्मि सिंह और आशीष सिंह को जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को बाहर लाने के लिए रश्मि सिंह ने बेतहर काम किया है।

अनुशासन से सफलता..आईजी

                 पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने कहा कि जिंदगी में यदि कुछ करना है तो मेहनत और अनुशासित रहना बहुत जरूरी है। ऐसा करने पर हमें सफलता जरूर मिलेगी। प्रदेश सचिव आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन विधानसभा क्षेत्र के लोगों के समेकित प्रयास से ही संभव हुआ है। इसके लिए विधानसभा के एक व्यक्ति के प्रति शुक्रगुजार हूं। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी और आभार प्रदर्शन बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने किया।

कार्यक्रम में कौन कौन हुआ शामिल
 
               इस दौरान अरुण सिंह चौहान, रामाधार कश्यप, बैजनाथ चंद्राकर,   अशोक़ अग्रवाल, प्रमोद नायक, दिलीप  लहरिया, शेख  नजरूद्दीन, नरेंद्र बोलर, राजेंद्र शुक्ला, डां प्रदीप सिहारे, डां कमला कृष्णा, आयशा कुरैशी, अशोक पाण्डेय, अशोक ठाकुर, समीर अहमद, अनिल चौहान, फिरोज खान, जसबीर गुम्बर, अशोक भण्डारी, अभय नारायण राय, सौरभ यादव, महेश दुबे, बाटू सिंह, श्रीमती पुष्पा श्रीवास, वंदना सिंह, मुन्ना श्रीवास, जितेंद्र पांडेय, घनश्याम शिवहरे, टेकचंद कारड़ा, मुकीम अंसारी,  विमला जांगड़े, अशोक पाण्डेय, बड्डू गुप्ता, हरविंदर हूरा, अभिषेक पाण्डेय, सुरेश सोनकर, बिहारी देवांगन, घनश्याम जांगड़े  आत्मजीत सिंह मक्कड हरचरण सिंह हूरा मनजीत सिंह चंचल शिवबालक कौशिक, बाला सिंह, अशरफ वनक, नट्टू जायसी, राजू ठाकुर,  नारायण ठाकुर, राजवीर हूरा, सुनील आहुजा, कैलाश देवांगन, उदय वासुदेव, शिवेंद्र कौशिक, राजेश देवांगन, मुकेश तिवारी, राकेश तिवारी, आशीष कौशिक, भूपेंद्र मिश्रा, जितेंद्र राज, बबलू गुप्ता, सुखदेव कुर्रे, ,अवधेश शुक्ला, लक्ष्मी यादव,  कृष्णा तिवारी, गिरीश कश्यप, उमर कुरैशी,  शैलेंद्र निर्मलकर, अनिल ठाकुर, किशन सचदेव, करीम कुरैशी, प्रमोद सिंघानिया, रमेश कारडा सहित अन्य उपस्थित रहे।
 
सकरी बना चैम्पीयन
 
 फायनल मैच तखतपुर स्थित महाविद्यालय ग्राउण्ड में सकरी और पेन्डारी के बीच खेला गया। सकरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेंडारी की टीम 98 रन पर ऑल आउट हो गईयी। अतिथियों के हाथों सकरी की टीम को 1 लाख नगद  और ट्राफी मिला। दूसरे स्थान पर काबिज पेडारी की टीम को नगद 51 हजार और ट्राफी दी गई। तीसरा स्थान मरहिकपा  टीम को 20 हजार नगद  और ट्राफी से पुरस्कृत किया गया । मैन ऑफ द सीरीज का खिताबसकरी टीम के खिला़ड़ी सुशांत को दिया गया। सुशांत ने अतिथियों के हाथों स्पोर्ट साईकिल हासिल किया। ऑरेंज कप रामकृष्ण साहू और परपल केप पर राजा श्रीवास ने कब्जा किया। 
 
आश्चर्य में पडे अतिथि
 
               कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद अतिथियों को जब जानकारी मिली कि प्रतियोगिता में पूरे विधानसभा की 128 टीमों ने हिस्सा लिया तो आश्चर्य में पड़ गए। इस दौरान अतिथियों के बीच चर्चा का विषय रहा कि निश्चित रूप से आयोजकों को प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा। अतिथियों को खुशी हुई कि प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने वर्षो पुराने उपेक्षित मैदान को एक सप्ताह में व्यवस्थित कराया गया।
 
भावुक हुई संसदीय सचिव रश्मि सिंह
 
               जब मंच से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत स्वर्गीय बलराम सिंह के मिलनसारिता पर बोल रहे थे। ठीक उसी समय संसदीय सचिव रश्मि सिंह काफी भावुक नजर आयी। लोगों का ठाकुर बलराम सिंह के प्रति लगाव देखकर उनके पुत्र प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह की भी आंखं नम हो गयी। 
close