जनता की खुशी में ही सरकार की सफलता..अंकित ने किया लाखों रूपयों के कार्य का भूमिपूजन..कहा ..जनता ने दिया सेवा का अवसर..बनाया जिम्मेदार

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—- सरकार की कामयाबी जनता की खुशियों से बयान होती है। यदि जनता खुश है तो इसका सीधा मतलब सरकार अच्छा काम कर रही है। जनता की नाराजगी का मतलब सरकार का कामकाज ठीक नहीं है। सरकार वही अच्छी होती है जो जनता की समस्याओं का तत्काल निकारण करे। प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। सरकार वादे के अनुसार जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण कर रही है। जनता की ही मांग पर ग्राम पंचायत बैमा में सात लाख पचास के लागत से 300 मीटर सी.सी.रोड का निर्माण किया जा रहा है। यह बातें भूमिपूजन के बाद जनता से जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कही। उन्होने बताया कि आज जनता की पुरानी मांग को पूरा किया जा रहा है। पक्की सड़क बनने से जनता को आने वाली समस्याओं से अब दो चार नहीं होना पड़ेगा।
 
            जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत बैमा वासियों की पक्की  सड़क की मांग को पूरा करने भूमिपूजन किया। उन्होेने फावड़ा चलाकर निर्माण कार्य को हरी झंण्डी दिखाया। इसके पहले उन्होने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विधि विधान से ग्रामीणों के साथ पूजा पाठ भी किया। अंकित गौराहा ने ग्राम पंचायत परसाही के आश्रित ग्राम डबरीपारा में भी  मुक्तिधाम शेड निर्माण के  भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत किया। 
 
         भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद अंकित ने जनता के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होने कहा कि सरकार की सफलता जनता की खुशियों में है। उन्हें खुशी हैे कि जनता की पुरानी मांग को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। सात लाख की लागत तीन सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण आज से शुरू हो रहा है। अब बैमा वासियों को सड़क सम्बधित समस्याओं से दो चार नहीं होना पड़ेगा। गांव गरीब और किसानों की समस्या प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सरकार का हमेशा से प्रयास रहा है कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से लिया जाए। जनहित के कार्यों में किसी प्रकार का विलम्ब बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
 
        जनता को अंकित ने बताया कि जनता की खुशियों में ही जनप्रतिनिधियों की सफलता है। जनता का प्यार सबके हिसे में नहीं आता है। खुशी की बात है जनता ने उन्हें इस काबिल समझा और सेवा का अवसर दिया है।
 
      अँकित गौरहा ने इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ परसाही के आश्रित ग्राम डबरीपारा में भी भूमि पूजन कर मुक्तिधाम शेड निर्माण का काम शुरू कराया। इस दौरान सभी ने जयकारे लगाए और आभार भी जाहिर किया।
 
             दोनो जगह भूमि पूजन कार्यक्रम में अशोक शास्त्री,धर्मेंद्र शास्त्री, शशांक पाण्डेय जी,संजय पाण्डेय ,तेजसिंग गौतम ,बिरेन्द्र ठाकुर,तातूराम यादव,प्रभा यादव ,संतोषी सूर्यवंशी ,रामायण सुर्यवंशी ,भोज कुमारी पटेल,शिवकुमार सुर्यवंशी,ध्रुव पाण्डेय,सचिन धीवर,मनीष शास्त्री ,आलोक शास्त्री,अयोध्या महेश्वरी ,हितेश धीवर,बॉबी धीवर,अजय धीवर ,शैलेष कौशिक,सोनू श्रीवास ,परसाही सरपंच रूखमणी डोंगरे ,पूर्व जनपद पंचायत सदस्य कुंती मेहर, उपसरपंच बाबूलाल सूर्यवंशी ,महेंद्र सिंह ध्रुव , कावेरी टेगौर , संतोषी मेहर ,ओमप्रकाश डोंगरे ,महेंद्र डहरिया,मिथलेश सूर्यवंशी ,मीना मेहर ,दीनबंधु मेहर,योगेंद्र सोनवानी ,महिला समूह अध्यक्ष चमेली यादव ,राजकुमार डोंगरे ,बरन लाल सूर्यवंशी ,डॉ रंजन रात्रे समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
close