शिक्षकों ने कोरोना काल में भी जलाया शिक्षा का अलख..पॉडकास्ट बना नया हथियार..सम्मानित किए गए शिक्षक

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—भाटापारा के शिक्षकों ने चर्चापत्र और नई राष्ट्रीय नीति के मद्देनजर नवाचारी प्रयास की कड़ी में पॉडकॉस्ट तैयार किया है। पढ़ई तुहर दुआर और नई एजुकेशन पालिसी पर जागरूकता अभियान के लिए प्रशासन ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
 
             छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग से संचालित  पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के नवाचारी प्रयासों से छात्रों को नई दिशा मिल रही है। मासिक चर्चा-पत्र,पाडकास्ट के जरिए  cgschool.in पोर्टल पर छात्रों को पढ़ने के साथ ही सुनने और डाउनलोड की व्यवस्था की गयी है।
 
            पिछले दिनों में प्रदेश के नवाचारी और कर्मठ शिक्षको ने  सूरजपुर जिले के नवाचारी शिक्षक धर्मानंद गोजे के संचालन में पाडकास्ट तैयार करने का चुनौतीपूर्ण काम किया गया।  कोविड-19 महमारी के दौरान कलेक्टर सुनील जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव के कुशल मार्गदर्शन में जिले में नवाचारी प्रयास लगातार किए जा रहे है। इसी क्रम में विकासखण्ड भाटापारा के विभिन्न स्कुलो के  शिक्षको की टीम ने ऑनलाइन पॉडकॉस्ट प्लेटफार्म की सहायता से  जनवरी माह के चर्चा पत्र  के प्रमुख बिन्दुओ पर पाडकॉस्ट ऑडियो फाइल  तैयार किया है। फाइल को ग्रुप शेयरिंग से शिक्षकों को  भेजा जा रहा है।
 
                विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भास्कर देवांगन ने बताया कि  नई पहल कुछ पल की थीम पर तैयार पॉडकास्ट ऑडियो फाइल लगभग दस मिनट की है। फाइल साइज महज 11 एमबी का । इसमें चर्चा पत्र के सभी एजेंडो को  शामिल किया गया है। प्रोफेशनल लर्निंग कमेटी की बैठकों में शिक्षक गण चर्चापत्र  सुन और  समझकर स्कूलो में समयबद्व  क्रियान्वयन कर सकेंगे। इसे  विकासखंड भाटापारा के शिक्षक सीमा मिश्रा, अभिलाष तिवारी, मोहम्मद नासिर शेख, उमाकांत पाटले, हेमलाल साहू ने तैयार किया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एंकर एफएम पाडकास्ट.. रेडियों की तर्ज पर आडियो फॉर्मेट में होता है ।
 
              जानकारी हो कि शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए एससीईआरटी से चर्चापत्र प्रतिमाह जारी किया जाता है। इसके बाद विभिन्न एजेंडो को शिक्षण प्रकिया में लागु किया जाता है।
 
मोहल्ला क्लासेस का निरीक्षण:
 
             विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं की लगातार  मॉनिटरिंग की जा रही है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी फोन के माध्यम से सीधे मोहल्ला क्लासेस शिक्षक और बच्चों से बात कर प्रेरित कर रहे हैं। इसी क्रम में करही बाजार के रामपुर मिडिल स्कूल और महामाया चौक , लच्छनपुर, केसला ग्राम में  पढ़ई तुहर दुआर  के जिला नोडल अधिकारी एम एल साहू , एबीईओ नेताम, एपीसी टी पी वर्मा ने मोहल्ला क्लासेस का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। बच्चों में भाषाई और गणितीय दक्षता की समझ विकसित करने सतत आकलन करने की बात कही है।
 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर ऑनलाइन
 
               विकासखण्ड में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शासकीय स्कूलों के साथ ही अशासकीय स्कूलों में भी वेबीनार आधारित परिचर्चा, गुगल फॉर्म आधरित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया जा रहा है।इसी क्रम में 2 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखंड की सभी शालाओं में शिक्षकों के लिए NEP 2020 के पीडीएफ दस्तावेज भेजे गए हैं। गुगल फॉर्म प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शिक्षकों के ज्ञान को परखने का प्रयास किया जा रहा है।
 
                नई शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बिंदुओं पर देवरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के व्याख्याता हेमलाल साहू ने पॉडकॉस्ट जारी किया है। निजी शालेय संघ भाटापारा के प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने आयोजन को सकारात्मक पहल बताया है। जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में विकासखण्ड की शासकीय शालाओ के एक हजार  से अधिक शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में ऑनलाइन परिचर्चा / प्रश्नोत्तरी में भाग लिया । सभी को डिजीटल प्रमाण पत्र ऑनलाइन भेजा गया । इसी तरह निजी शालाओं के भी 341  शिक्षकों को ऑनलाइन सहभागिता  प्रमाण पत्र विकास खंड कार्यालय की तरफ से भेजा गया है।
 
प्रश्नोत्तरी में  शिक्षको को मिला प्रमाणपत्र:
 
             गणतंत्र दिवस के मौके पर कोविड-19 के दौरान विकासखंड भाटापारा  में पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने वाले  शिक्षकों, शिक्षा सारथियों,  पारा मोहल्ला मे क्लास का संचालन करने वाले अग्रणी शिक्षकों मिस कॉल गुरुजी अभियान में शामिल टीचर्स, पीएलसी के प्रभारी अध्यक्ष और सचिव को विकास खंड कार्यालय भाटापारा ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।
Share This Article
close