शिक्षकों ने बताया..बिना सुरक्षा कर रहे काम..कहा ..फरमान जारी करने से पहले..करना होगा विचार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े व रहे खबरों से अपडेट। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण काल में ड्य़ूटी पर लगाए गए शिक्षको के लिए सुरक्षा की मा्ंग की है। कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ओपी बघेल, प्रांतीय महामंत्री मनोज मिस्त्री, संभागाध्यक्ष बसंत जायसवाल और जिलाध्यक्ष बिलासपुर अरुण जायसवाल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सुरक्षा के नाम पर शिक्षकों के साथ मजाक किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना महामारी का फैलाव चरम पर है। कोरोना संक्रमण में महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर आ गया है। मृत्यु दर में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कोविड 19 के टीकाकरण ड्यूटी में संलग्न शिक्षक भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे है।
 
                           पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ शिक्षक संक्रमण की चपेट में आकर मौत को गले लगा चुके है। टीकाकरण ड्यूटी में लगे शिक्षकों को न तो समुचित मेडिकल किट मुहैया कराया गया है, न ही सुरक्षा की गारंटी दी गयी है। और,न तो ड्यूटी प्रमाणपत्र  जारी किया गया है।  बावजूद इसके मौत से बेख़ौफ़, भीड़ को पार करते, शिक्षक राष्ट्रीय हित के कार्य को अंजाम दे रहे है।
 
                 शिक्षक नेताओं ने कहा कि ई-पास के अभाव में लॉकडाउन के दौरान शिक्षको को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। पेट्रोल पम्प पेट्रोल देने में आना कानी कर रहे है। जाहिर सी बात है कि ऐसे में ड्यूटी करना मुश्किल होगा। नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में ड्यूटी पर तैनात किसी भी  शिक्षक का बीमा नहीं है। यदि शिक्षक ड्यूटी के दौरान मर जाता है तो उसके परिवार को स्वा्स्थ्य विभाग की तरफ से किसी प्रकार की सहायता नहीं दी जाती है।  इतनी कठिनाई के बाद यदि कोई शिक्षक कोविड ड्यूटी में नहीं पहुँच पाता है तो  अनुशासनात्मक कार्यवाही का फरमान जारी कर दिया जाता है।संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी सुरेंद्र डहरिया ने कहा कि यदि शासन शिक्षकों को आवश्यकतानुसार संसाधन, सुरक्षा उलब्ध कराए तो क ड्यूटी दुगुने उत्साह से करेंगे।
close