बलरामपुर जिले के तत्कालीन SP ने की थी पहल,घोर नक्सल क्षेत्र ग्राम पुंदाग पहुंचे IG,कलेक्टर व SP

Shri Mi
6 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)बलरामपुर रामानुजगंज जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 07 वर्षों के बाद ग्राम पुंदाग में आईजी,एसपी व कलेक्टर पथरीले रास्तों से होकर मोटरसायकल से थाना सामरी पाठ अंतर्गत झारखंड बॉर्डर के घोर नक्सल प्रभावित सड़क विहीन क्षेत्र ग्राम चुनचुना-पुंदाग में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नक्सल व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए एक दूसरे के सहयोगी बनना अति आवश्यक है। किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पुलिस को तत्काल सूचना प्रदान करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने झारखंड की रास्ते से उक्त जगह पर पहली बार पहुंचे थे उसी समय से उस क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए श्री कुमार के द्वारा कई पहल की गई थी जिसका लाभ आज क्षेत्रवासियों को मिल पा रहा है श्री कुमार की इस पहल के लिए आज भी उनके नामों की चर्चा पूरे जिले में होती रहती हैं। इस अवसर पर के 62वीं बटालियन के सीईओ प्रमोद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज गढ़वा विवेकानंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, निरीक्षक रमाकांत साहू, थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक फरदीनन्द कुजूर एवं सीआरपीएफ तथा पुलिस के अधिकारी व जवान तथा लगभग 300 की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

खेलकूद व उपयोग सामग्रीयो का किया वितरण

पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, कलेक्टर कुंदन कुमारकमांडेंट 62वीं वाहिनी प्रमोद कुमार, ASP गढ़वा विवेकानंद द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग व सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत ग्राम पुंदाग के युवाओं को बैट,बॉल,स्टंप, फुटबॉल आदि खेलकूद सामग्री वितरित की गई, ग्रामीणों को साड़ी, लुंगी, गमछा, धोती आदि घरेलू सामग्री का वितरण किया गया तथा बच्चों को पठन सामग्रियों का वितरण किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा कहा गया कि पुलिस एवं जिला प्रशासन आपके साथ है, हम सभी आपकी समस्याओं को सुनने आये है। उन्होंने कहा कि बन्दरचुआ से भुताहीमोड तक सड़क निर्माण पूर्ण हो रहा है, चुनचुना पुंदाग पहुच मार्ग को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक ने जवानों किया उत्साहवर्धन

पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैं तैनात पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवनो से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। जवानों से कहा कि आपकी लगन मेहनत सेवा भावना बहुत ही प्रेरणादायक है,आमजन का विश्वास कम नहीं होना चाहिए इसी उद्देश्य के साथ हमें मिलकर कार्य करना है। निश्चित ही इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां सहित अन्य कारकों से आप सभी परिचित हैं, भुताही सीआरपीएफ कैंप का निर्माण होने से हम निश्चित ही नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। पिछले कुछ वर्षों में प्रतिहिंसा की गतिविधियां कम हुई है और हमने शांति स्थापित करने में सफलता पाई है। जिला बलरामपुर में नक्सल उन्मूलन एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके कारण पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित है। तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रत्येक माह में 15 दिवस के अंदर अंबिकापुर से डॉक्टर उपलब्ध कराई जाएगी।

कलेक्टर ने संबंधित विभाग को दिए निर्देश

कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर नवीन स्कूल भवन बनाने तथा पुराने स्कूल भवन का मरम्मत कराए जाने व शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु गांव के पढ़े लिखे लोगों को शिक्षा मित्र बनाया जाएगा, जो बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहां की अगले 1 महीने तक ग्राम पंचायत भवन में कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।बिजली की समस्याओं के लिए क्रेडा विभाग के अधिकारियों को एवं ग्रामीणों पेंशन,राशन कार्ड,जॉब कार्ड,आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए गए।

नव पदस्त एसपी ने की ग्रामीणों से चर्चा

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने ग्राम पुनदाग के ग्रामीणों से उनका कुशल क्षेम पूछा, एवम उनकी समस्याएं की जानकारी ली। उन्होंने कहा गया कि बन्दरचुआ से भुताहीमोड तक सड़क निर्माण पूर्ण हो रहा है, चुनचुना पुंदाग पहुच मार्ग को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। सड़क निर्माण होने से पुलिस फोर्स का आवागमन निश्चित तौर पर बढ़ेगा तथा आमजन मुख्यधारा से पूरी तरह जुड़ पाएंगे तथा शासन प्रशासन की सुविधाओं का लाभ आमजन ले सकेंगे। आपलोगों को किसी प्रकार की नक्सल या आसामाजिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।सरहदी क्षेत्र के लोग मुख्यधारा से पूर्णता जुड़ पाएंगे। सड़क के हो जाने से हमारे पुलिस बल को सर्चिंग करने में काफी मदद मिलेगी तथा क्षेत्र में निवासरत आमजन को मूलभूत सुविधाओं का लाभ पूर्णता मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close