वाटिका को चोरों ने लगाया वाट..सामान समेत दोनो आरोपी गिरफ्तार..दोनो न्यायालय के हवाले

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— एन्टी क्राईम, और कोटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से आउटडोर फैन, एसी ,सोलर ट्यूबलर कंपनी का बैटरी,इनवर्टर, मोटरसाइकिल  बरामद किया है।  पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम सुरातु वर्मा और कुनानू ऊर्फ नानू वर्मा है। दोनो आरोपी गनियारी स्थित वर्मा मोहल्ला के रहने वाले है।
एसीसीयू और कोटा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के सामान  समेत वारदात के दौरान उपयोग किए गए मोटरसाइकिल को जब्त किया है। मा्मले में गनियारी निवासी सुनील दास मानिकपुरी ने  शिकायत दर्ज कराया था।
              पुलिस को सुनील दास ने बताया कि गनियारी में कैलाश वाटिका है। कैलाश वाटिका से एसी,इनवर्टर,बैटरी को किसी ने पार कर दिया है। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी सरातु उर्फ अक्षय वर्मा और  कुनानू उर्फ नानू वर्मा को पकड़ा गया। दोनो वर्मा मोहल्ला गनियारी के ही रहने वाले हैं।
            पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने जुर्म कबूल किया। आरोपियों के निशानदेही पर एसी,इनवर्टर ,बैटरी  समेत अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
close