7 मार्च से विधानसभा का तेरहवां सत्र..25 को खत्म..कुल 13 बैठकें होंगी..बजट भी होगा पेश

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
सरकारी बैंक, किसान, कर्ज माफी,chhattisgarh,farmer,loan,government bank

बिलासपुर—छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने प्रेस नोट जारी कर विधानसभा का तेरहवां सत्र का एलान किया है। प्रेस नोट में बताया गया है कि पांचवे विधानसभा का तेरहवां सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। 25 मार्च को सत्र की अंतिम बैठक होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रमुख सचिव के अनुसार इस दौरान कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। बैठक के दौरान वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्यों को सम्पादित किया जाएगा।

close