सच आया सामने..उरतुम स्थित सरकारी जमीन पर हुआ व्यापक अतिक्रमण..530 को नापने ग्रामीणों ने दिया आवेदन..आरोपी गैती लेकर मारने दौड़ाया

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा मामले की जांच करने बिलासपुर से  आरआई,पटवारी की पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को ग्राम उरतुम पहुची । खसरा नम्बर 282,283 एवं 284 के रकबे का मौका कब्जा मिलान किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि और उपस्थित हुए। जांच में पाया गया कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने छोटे-बड़े झाड़ के जंगल मद की सरकारी भूमि पर सड़क, आलीशान पक्का मकान,बाड़ी,मंदिर का निर्माण कर कब्जा किया गया है। बोर खनन, खेत के अलावा पोल्ट्रीफार्म बनाकर माफियों ने जमीन हड़पा है। रबी फसल लगने की वजह से बेजा कब्जा किये गए खेतो की  नाप नही हो पाई। 
 
जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने की शिकायत
 
             अतिरिक्त तहसीलदार के जांच आदेश में खसरा नम्बर 530/1 की सरकारी जमीन में हुए बेजाकब्जा की जांच का उल्लेख नही होने से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। बेजा कब्जा कर खेत बनाये गए शासकीय जमीन की नाप नही किए जाने से असन्तुष्ट ग्रामीणों ने मौके पर ही राजस्व निरीक्षक निखिल झा के सामने अपनी नाराजगी तो जाहिर किया। नाराज ग्रामीणों ने गांव में आयोजित समस्या निवारण शिविर में सरकारी जमीनों से बेजा कब्जा मुक्त कराने की मांग पेश किया।
 
गैती लेकर मारने दौड़ाया- कलेक्टर से शिकायत*
 
        बिलासपुर विजयापुरम सरकंडा निवासी आदर्श सराफ पिता अजय सराफ की उरतुम में कृषि भूमि है। जमीन के सामने वन विभाग की सरकारी जमीन है। सरकारी जमीन पर गांव के ही सत्यनारायण सूर्यवंशी ने सीमेंट खम्भा से घेर दिया है। जबकि सोनसाय सूर्यवंशी ने मकान बनाने पत्थर ईंट समेत मटेरियल डंप कराया है। सराफ ने अनपे खेत के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने का विरोध किया। नाराज दोनों अतिक्रमणकारियों ने आदर्श के साथ गाली गलौच किया। गैती लेकर मारने भी दौड़ाया। मामले की शिकायत आदर्श सराफ ने जिला कलेक्टर से करते हुए सरकारी जमीन से बेजा कब्जा हटाए जाने की मांग की है।
 
                              अतिरिक्त तहसीलदार के आदेश पर उरतुम स्थित सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण की जांच करने टीम पहुंची। जांच दल के प्रमुख राजस्व निरीक्षण निखिल झा ने बताया कि सरकारी जमीन पर बड़ी संख्या में कब्जा को अंजाम दिया गया है। प्रतिवेदन बनाकर अतिरिक्त तहसीलदार के कार्यालय में जमा करा दिया जाएगा। जिन लोगो ने मिट्टी की ढेरी लगाकर कब्जा किया था उनका नाम किसी ने नही बताया है। सरपंच को निर्देश दिया गया है कि जेसीबी लगाकर मिट्टी की ढेरी को लेबल करे। या फिर जमीन से हटवाएं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close