प्रोफेशनल चोर गिरोह का सच बेनकाब..फार्म हाउस चौकीदान निकला सरगना…सात आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-रतनपुर पुलिस ने निगरानी बदमाश को गैंग के साथ पकड़ा है। सभी आरोपी मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गैंग का मुख्य सरकार फार्म हाउस का चौकीदार है।
 
 
बरामद चोरी का सामान
 
 आरोपियों के पास से पुलिस ने  तीन गैस सिलेडर, एक गैे चूल्हा, एक एलईडी टीव्ही, एक एक्जास्ट पंखा बरामद किाय है। 
 
                      रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर निवासी  निर्मलेश पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके गांव जाली काटीपारा स्थित फार्म हाउस में 10-11 मार्च की दरमियानी रात्रि अज्ञात आरोपियों ने चोरी को अंजाम दिया है। आरोपी फार्म हाउस खिडकी की कांच तोडकर अंदर दाखिल हुआ। गैस चुल्हा , गैस सिलेंडर खाना बनाने का बर्तन .टीवी, मोटर पंप, एक्जास्ट पंखा को पार कर दिया।
 
               शिकायत को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू हुई। इसी दौरान चकरभाठा निवासी निगरानी शुदा बदमाश निकेश कोल की मामले में संलिप्त होने की जानकारी मिली। चकरभाठा पुलिस  की मदद से निकेश कोल को पकड़ा गया। 
 
          पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि गांव जाली में फार्म हाउस के चौकीदार सत्यम कोल दुर्गेश कुमार कोल अन्य साथियो के साथ घटना को अंजाम दिया है। आरोपी के पास से चोरी  के सामान को बरामद किया गया। आरोपी विशाल नेताम के पास से चोरी की टीवी को जब्त किया गया। सभी आरोपीयो को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 
गिरफतार आरोपियों के नाम
 
1) निकेश कुमार कोल पिता अशोक कुमार कोल निवासी विकास नगर चकरभाठा
2) सत्यम कुमार कोल पिता स्वर्गीय राम रतन निवासी ग्राम जाली काटी पारा थाना रतनपुर
3) दुर्गेश कुमार कोल पिता महावीर  निवासी काटीपारा थाना रतनपुर
4) सुरेश कुमार कोल पिता जयराम कोल निवासी जाली काटीपारा थाना रतनपुर
5) दीपक मरावी पिता इतवारी लाल मरावी निवासी जाली थाना रतनपुर
6) रविशंकर कोल पिता गोरेलाल कोल निवासी जाली थाना रतनपुर
7) विशाल नेताम पिता हीरालाल नेताम निवासी ग्राम जाली थाना रतनपुर
close