बजा फाग का धुन..रंग गुलाल से नहाने लगे नेता..अमर ने संभाला नंगाड़ा..धरम ने किया कदम ताल..कहा..साल के अन्त में होगी भगवा की होली

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—दयालबन्द स्थित भाजपा नेता के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल , पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक समेत जिले के दिग्गज भाजपाइयों ने शिरकत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि साल के अंत में पूरे प्रदेश में भगवा होली खेला जाएगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने इस दौरान ना केव ल कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया बल्कि होली में सत्ता परिवर्तन का संकल्प भी दिलवाया। 
नागडा देख खुद रोक नहीं पाए पूर्व मंत्री
होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल फाग गीत और नंगाड़े की आवाज पर खुद को रोक नहीं पाए। इसके बाद हाथ में लकड़ी थामकर नंगाड़ा बजाना शुरू कर दिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भी उपस्थित नेताओं के साथ खुद को कदमताल करने से नहीं रोक पाए।
दिग्गज नेता कार्यकर्ता तक पहुंचे
रंगारंग कार्यक्रम के दौरान अमर अग्रवाल और धरमलाल हाथ में गुलाल लेकर ना केवल उडाया। बल्कि कार्यकर्ताओं और नेताओ के पास पहुंचकर रंग भी लगाया। इस दौरान दोनो नेताओं से कोई भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता बचने में कामयाब नहीं रहा।
भूपेश सरकार की अंतिम सरकारी होली
होली मिलन समारोह के दौरान दोनो नेताओं में जमकर जुगलबन्दी देखने को मिली। अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री की अंतिम होली है।  इसके बाद जनता उन्हें घर जाकर बधाई देगी। धरम ने दुहराया कि जनता ने फैसला अभी से कर लिया है। साल के अन्त में फायनल फैसला सबके सामने होगा।
कार्यक्रम में भाजपा बिलासपुर के सभी मंडल अध्यक्ष , महिला मोर्चा अध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
close