Bilaspur-हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना :उड़ान योजना के तहत 600 किलोमीटर की बाध्यता खत्म करने की मांग

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन दिवाली पर्व के सभी दिनों पर जारी रहा।समिति के सभी सदस्य कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अभी सीमित संख्या में धरना चला रहे हैं जिसे जल्द ही पुनः बड़ा रूप देने की तैयारी की जा रही है।केंद्र सरकार के द्वारा उड़ान योजना के तहत 600 किलोमीटर की सीमा निर्धारित करने से कोई एयरलाइंस बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान के प्रस्ताव नहीं दे रही है क्योंकि 600 किलोमीटर से अधिक के रूट पर सब्सिडी नहीं मिलेगी

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर से कोलकाता 622, हैदराबाद 655 और दिल्ली 905 समेत सभी महानगर 600 किलोमीटर से अधिक दूर हैं।उड़ान की पहली योजनाओं में यह 600 किलो मीटर की बाधा नहीं थी पर अभी यह बाधाएं लगाई गई हैं।समिति के सभी सदस्यों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 600 किलोमीटर की बाध्यता को खत्म किया जाए।लगातार धरने में अखंड धरना समिति के सदस्य बिलासपुर शहर के महापौर रामशरण यादव, अशोक भंडारी, देवेंद्र सिंह, बद्री यादव, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, गोपाल दुबे, भुवनेश्वर शर्मा ,मनोज तिवारी एवं सुदीप श्रीवास्तव लगातार धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

Share This Article
close