तखतपुर विधायक की मौज़ूदगी में विवाद का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों ने पुलिस में की शिकायत

Shri Mi
8 Min Read

बिलासपुर । तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक रश्मि आशीष सिंह की मौज़ूदगी में हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस मामले में दोनों तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं और सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल किए जा रहे हैं। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है। एक तरफ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी ) के लोगों ने कांग्रेसियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने प्रदर्शन किया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र पाण्डेय सहित कांग्रेस के लोगों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ धक्का मुक्की, मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज़ कराई है। विधायक के पीएसओ ने भी लिखित में शिकायत की है कि धक्का मुक्क़ी में उनके सोने की चैन गायब़ हो गई है।

शनिवार की शाम को तखतपुर इलाके में सोशल मीडिया में तेज़ी से वीडियों वायरल हुआ । यह वीडियो तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर का बताया जा रहा है।वीडियो में तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह की मौज़ूदगी में विवाद-धक्का मुक्की की तस्वीरे नज़र आ रही हैं। इस बारे में बताया गया कि शिशु मंदिर में कोई कार्यक्रम चल रहा था ।

इस दौरान हाथ जोड़ो यात्रा के लिए उस रास्ते से जनकपुर की ओर जा रही तखतपुर विधायक भी भीड़ देखकर वहां पहुची । इस बीच शिशु मंदिर के कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों ने विधायक का परिचय पूछ दिया । इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई और गरमागरमी के बीच धक्का मुक्की की भी नौबत आ गई। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग झूमाझटकी करते नज़र आ रहे हैं।जिसके ज़रिए यह मैसेज़ दिया गया कि विधायक की मौज़ूदगी में कांग्रेस के लोगों ने एबीवीपी के एक कार्यकर्ता के साथ माऱपीट की।

इसके जवाब में कांग्रेस के लोगों ने दूसरा वीडियो ज़ारी किया और कहा कि एबीवीपी के लोग एडिट कर वीडियो वायरल कर रहे हैं। कांग्रेस के लोगों ने अपने वीडियो के ज़रिए यह मैसेज़ देने की कोशिश की है कि एबीवीपी के लोगों ने विधायक और उनके पीएसओ के साथ बदसलूकी की । साथ ही धक्का मुक्की की गई है।

वायरल वीडियो के हिसाब से दोनों पक्ष अपना दावा कर रहे हैं। बात पुलिस तक भी पहुंच गई है। जहां दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है। तखतपुर विधायक के पीएसओ मंगल प्रताप ने लिखित शिकायत की है कि विधायक के साथ अभद्रता की गई है। उनकी शिकायत के मुताब़िक वे तखतपुर में हाथ जोडों यात्रा के दौरान विधायक के साथ सुरक्षा ड्यूटी में थे ।

कांग्रेस की हाथ जोडों यात्रा जनकपुर की ओर जा रही थी ।इस बीच शिशु मंदिर में भीड को देखकर विधायक शिशु मंदिर पहुंचकर जानकारी ले रही थी ।वे शाला प्रमुख से स्कूल के बंद होने के संबंध में पूछताछ कर रही थी । तभी भिषेक पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, आरती डड़सेना द्वारा अभद्रता करते हुए कहा गया कि ये कौन है….। तब पीएसओं ने पूछा कि तुम कौन हो जो क्षेत्र की विधायक को नही पहचानते हो । तभी इन तीनों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की किए और सोने की चैन भी गायब हो गई। साथ ही कालर पकडकर सफारी को खींचे । जिससे दो बटन भी टूट गए । उन्होने तीनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाने में शिकायत दर्ज करायी।

वहीं जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पाण्डेय ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि सरस्वती शिशु मंदिर में तखतपुर विधायक रश्मि सिंह के साथ भिषेक पाण्डेय, आरती डड़सेना, कोमल सिंह ठाकुर के साथ अन्य लडके विवाद कर रहे थे और पीएसओं के साथ झूमा झटकी कर रहे थे । मना करने पर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। विवाद के समय बिहारी देवांगन, मुन्ना श्रीवास, भागीरथी ध्रुव एवं अजय देवांगन ने बीच बचाव किया। वहीं नगर कांग्रेस महामंत्री सुनील जांगडे ने शिकायत दर्ज करायी है कि सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम चल रहा था ।

जहां विधायक के पीएसओं भिषेक पाण्डेय, कोमल सिंह, अजय यादव, आरती डड़सेना और उसकी बहन के द्वारा जाति सूचक गाली देते हुए धक्का मुक्की और मारपीट की गई । अभिषेक पाण्डेय, बिहारी देवांगन, कैलाश देवांगन, अजय देवांगन, भागीरथी ध्रुव ने सबको अलग किया । वहीं राजवीर हूरा ने भी इसी तरह की घटना की शिकायत करते हुए उपरोक्त सभी पर कार्यवाही की मांग की है।

उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला संयोजिका कु आरती डड़सेना ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि तखतपुर विधायक रश्मि सिंह प्रांगण में पहुंची थी और प्राचार्य को रजिस्ट्रर दिखाकर कार्यक्रम की जानकारी ली। परिषद के विस्तारक भिषेक पाण्डेय को तुम कौन हो और यहां क्या कर रहे हो पूछे जाने पर जितेंद्र पाण्डेय, सुनील जांगडे, राजवीर हूरा ने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया।

पीएसओं से भिषेक पाण्डेय और शुभम पाठक से झुमाझटकी हुई है। वहीं संपूर्ण घटना की जानकारी मिलने के बाद हर्षिता पाण्डेय, दिनेश राजपूत, धनंजय सिंह क्षत्री, विवेक पाण्डेय, कोमल सिंह ठाकुर, अजय यादव, ईश्वर देवांगन, निलय तिवारी, प्रमोद ठाकुर सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची । जंहा प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की।

एबीवीपी की जिला संयोजिका आरती डड़सेना ने बताया कि विस्तारक के साथ मारपीट करने के कारण उक्त स्थिति निर्मित हुई है जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई है। वहीं विधायक के पीएसओ मंगल प्रताप का कहना है कि सरस्वती शिशु मंदिर में विधायक के साथ कुछ युवक अभद्रता से पेश आ रहे थे । मना करने पर विवाद झुमा झटकी और मारपीट की स्थिति ला दिए थे । जिससे उसे चोंट भी आयी है। विधायक की सुरक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। जिनके द्वारा मारपीट की गई है। नामजद शिकायत की गई है

जिला पंचायत सदस्ट जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि भाजपा नेता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तखतपुर विधायक के खिलाफ एडिट विडियों चलाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है । जिस तरह से विद्यार्थी परिषद के लोग सम्मानित विधायक के साथ बात कर रहे थे, ऐसा लगता है जैसे वे पहले से प्रायोजित थे। थाने में इसकी शिकायत की गई है। बिहार, गरियाबंद, झारखण्ड दूसरे प्रदेश से गुण्डे तखतपुर में लाए गए थे । जिनका काम अशांति फैलाना था। किसी भी छात्र के साथ मारपीट नही की गई है।

तखतपुर के थाना प्रभारी एस आर साहू ने बताया कि विधायक के साथ हुई अभद्रता एवं पीएसओं के साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में पीएसओं मंगल प्रताप की शिकायत के साथ साथ जितेंद्र पाण्डेय, सुनील जांगडे, राजवीर हूरा एवं आरती डड़सेना का आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close