खत्म हुआ OTT पर शाहरुख की ‘Pathaan’ का इंतजार, 22 मार्च को इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pathaan Release To 22 March On OTT Platform: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्रॉहम (John Abraham) स्टारर ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी धमाका करने के लिए अपनी कमर को कस ली है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज देखना पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स ‘पठान (Pathaan)’ की रिलीज के बाद से ही इसका वेट कर रहे थे. अब इन दर्शकों का इंतजार 22 मार्च को खत्म होने वाला है क्योंकि इसी दिन इस फिल्म को ओटीटी (OTT) पर रिलीज कर दिया जाएगा.

इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद के द्वारा डायरेक्ट ‘पठान’ फिल्मी पर्दे पर रिलीज होने के पूरे 56 दिनों के बाद 22 मार्च को ओटीटी व्यूअर्स के लिए अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज की जाएगी.

डिलीटेड सीन्स मिल सकते हैं देखने को

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस बात की जानकारी दी है कि मूवी में कुछ डिलीट किए गए सीन्स, जिसमें ‘पठान’ के ओरीजिन को एक्सप्लेन सीन के साथ कुछ और डिलिटेड सीन्स भी व्यूअर्स को ओटीटी वर्जन में देखने को मिल सकते हैं.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहरुख खान की इस फिल्म ने पैसा कमाने के मामले में तमाम फिल्मों को पछाड़ दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ ने  सिर्फ इंडिया में ही 540 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसके साथ ये फिल्म अभी तक अमेरिका, कनाडा, यूएई, मिस्र, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में चल रही है. फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में भी बहुत ही जबरदस्त बिजनेस किया है.

फिल्म की स्टारकास्ट

‘पठान (Pathaan)’ में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के अलावा डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी काम किया है. इसके साथ फिल्म मे सलमान खान (Salman Khan) का कैमियों भी है.


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker