पत्नी को सात टुकड़ों में काटा..लाश को छिपाकर पानी टंकी में छिपा दिया…चोर तलाशने पहुंची पुलिस को मिला हत्यारा पति

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)– तखतपुर में लगातार चोरी मामले को लेकर संदेही को पकड़ने क्राइम ब्रांच की टीम उस्लापुर स्थित गीलातंजि नगर पहुंची। चोर तो नहीं मिला लेकिन पत्नी के हत्यारे को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल पुलिस को मुखबीर ने बताया कि उस्लापुर ब्रिज के पास गीतांजलि नगर में तखतपुर में सिलसिलेवार चोरी को अंजाम देने का आरोपी रहता है। जानकारी मिलते ही सकरी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच संदेही के ठिकाने पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान मामला पत्नी की हत्या का सामने आया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पानी टंकी से सड़ी गली लाश बरामद
पुलिस के अनुसार मुखबिर ने बताया कि तखतपुर में सिलसिलेवार चोरी का आरोपी उस्लापुर स्थित गीतांजलि नगर में रहता है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने बताए गए ठिकाने पर धावा बोला। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कमरे में रखी पानी टंकी से दुर्गन्ध का अहसास हुआ।  पानी टंकी की जांच पड़ताल के दौरान महिला की सड़ी गली लाश को बरामद किया गया। 
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को चोरी के संदेही पवन सिंह ठाकुर ने कड़ाई के साथ पूछताछ के दौरान बताया कि सड़ी गली टुकड़े मे मिली लाश उसकी पत्नी की है। आरोपी ने बताया कि वह  तखतपुर स्थित टोनही डबरी तालाब के पास का रहने वाला है। सती साहू से प्रेम विवाह किया था। काम धाम के चक्कर में बिलासपुर स्थित उसलापुर गीतांजलि नगर में किराए का मकान में रहता है।
पत्नी को सात टुकड़ों में काटा
 आरोपी पवन सिंह ने बताया कि पत्नी सती साहू पर चरित्र पर शक था। दो महीने पहले पत्नी की हत्या कर सात टुकड़े किए। सभी सातों टुकड़ों को पालीथिन में भरकर पानी टंकी में छिपा दिया। थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि कटी हुई लाश और पानी टंकी को सिम्स स्थित मरचुरी में रखवा दिया गया है। आरोपी पवन सिंह से लगातार पूछताछ जारी है। 
सीसीटीवी लगाने का करता है काम
पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी पवन सिह सीसीटीवी लगाने का काम करता है। आरोपी को अपनी पत्नी की चरित्र पर शक था। दो महीने पहले सती साहू को मारने के बाद सात टुकड़ा किया। सभी टुकड़ों को मच्छरदानी में बांधकर पानी टंकी में छिपाया। आरोपी के दो बच्चे हैं।
नहीं मिला ठिकाना लगाने का मौका
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पिछले दो माह से लाश को ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला। इस दौरान लाश के टुकड़ों से दुर्गन्ध आने लगी। बदबू ना आए इसलिए टंकी के ठक्कन को मोटी पालीथिन से बांध दिया। और इसके बाद टंकी के मुंह पर गद्दा भी डाल दिया।
close