मेरा बिलासपुर
महिला ने बताया..आरोपी ने जान से मारने की धमकी दिया..फिर किया बलात्कार..शिकायत के बाद पुलिस ने धर दबोचा
आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर किया बलात्कार

बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने दुष्कर्म पीडिता की शिकायत पर अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफतारी के बाद आरोपी विकास डहरिया को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया है। आरोपी मूलरूप से पीथमपुर (डबरी) थाना चिल्फी मुंगेली का रहने वाला है।
सरकन्डा थानेदार फैजूल होदा शाह ने बताया कि 5 फरवरी 2023 को पीडिता ने आरोपी विकास डहरिया के खिलाफ बलात्कार का आरोप दर्ज कराया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पतासाजी के बाद आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया है। गिरफ्तारी के बाद विकास को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।