4 लाख की चोरी का खुलासा…मैनेजर समेत सोना खरीददार और आरोपी गिरफ्तार..100 से अधिक CCTV खंगालने पर पकड़ाए आरोपी

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर— सरकन्डा पुलिस ने चोरी के चार अलग अलग अपराधिक प्रकरण में गोल्ड लोन बैंक मैनेजर समेत चोरी के अपराध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के सोना चांदी का खरीददार को भी पुलिस ने धर दबोचा है। सरकन्डा थानेदार ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपी महंगे शौक की पूर्ति को लेकर चोरी को अंजाम देना बताया है। आरोपियों से कार्रवाई के दौरान स्मार्ट फोन समेत कुल चार लाख की सम्पत्ति बरामद किया है। पकड़े गए सभी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
सिलसिलेवार चोरी का अपराध दर्ज
पुलिस के अनसुार सरकन्डा थाना क्षेत्र में लगातार कीमती सामानों की चोरी को लेकर अपराध दर्ज किया गया। 14 जनवरी 2023 को सुबह करीब 7.30 बजे लक्ष्मी ग्रीन सिटी बिजौर निवासी सुनिल कुमार गुप्ता के सुने मकान में चोरों ने धावा बोला। आरोपियों ने आलमारी तोडकर शकीमती सोने चांदी के जेवर समेत नगदी रकम पर हाथ साफ किया। रिपोर्ट के अनसुा्र आरोपियों ने कुल 1 लाख 27 हजार रूपयों का सामान पार किया । मामले में आईपीसी की धारा 457, 380 दर्ज किया गया।
इसी तरह देवनन्दनगर निवासी अनिल कुमार राठौर ने 2 जनवरी 23 को अपराध दर्ज कराया कि सूने मकान का तला तोड़कर  अज्ञात चोर ने सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम पर हाथ साफ किया है। शिकायत पर आईपीसी की धारा 457, 380 का अपराध दर्ज किया गया। 
30 जनवरी को राजकिशोर निवासी विवेक मिश्रा ने अपराध दर्ज कराया कि आलमारी को तोडकर चोर ने सोने चांदी के कीमती सामान पर हाथ किया है। 31 जनवरी 23 को नगोई निवासी गजेन्द्र कुमार श्रीवास ने बताया कि बेडरूम में रखी आलमारी से सोने चांदी के जेवर और घलेलु सामान की चोरी हुई है।
सभी मामलों को गंभीरता से लेकर पुलिस के कप्तान के निर्देश पर एसीसीयू के साथ पतासाजी का अभियान चलाया गया। आरोपियों को पकड़ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया। मुखबीरों को भी दौड़ाया गया। संदेहियों से पूछताछ हुई।
महंगे शौक को पूरा करने चोरी
कार्रवाई के दौरान जानकारी होगी मामले में आदतन शातिर चोर शामिल है। पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिये इस समय पुराने शातिक समूह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी अनिल निषाद  और भागीरथी साहू को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चोरी का अपराध कबूल किया।
मैनेजर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद सामान को आपस में बांटने के बाद सोने चांदी के जेवर बेंच दिया है। आरोपी अनिल निषाद ने बताया कि 44 ग्राम सोने के आभूषण को IIFL GOOD LOAN COMPONY मे गिरवी रखकर लोन लिया है। आरोपी के निशानदेही पर IIFL GOOD LOAN COMPONY मैनेजर से 44 ग्राम सोने के आभूषण को जब्त किया गया। इसके अलावा अन्य सोने चांदी के आभूषण और  नगदी रकम को दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
■ थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप.क्र. 108/23 धारा 457, 380 भादवि,
गिरफ्तार आरोपियों का नाम,पता,ठिकाना
1) अनिल निषाद उर्फ अन्ना निवासी अटल आवास मकान नम्बर 10 लिंगियाडीह थाना सरकण्डा बिलासपुर।
02. भागीरथी साहू पिता रेवा राम साहू निवासी दुर्गा नगर लिंगियाडीह थाना सरकण्डा बिलासपुर।
खरीददार का नाम पता,ठिकाना
1) सैययद ईमरान हुसैन निवासी ग्रीन पार्क काॅलोनी विल जिला बिलासपुर (छ.ग.) मैनेजर IIFL GOLD LOAN COMPANY** 
बरामद  चोरी का सामान
पुलिस के अनुसार आरोपियों से सोने के जेवर नेकलेश चांदी का पायल सोने का चैन सोने का लाॅकेट सोने का चैन टाॅप्स सोने का रिंग सोने का रिंग चांदी की बिछिया बरामद हुआ है। इसके अलावा आरोपियों से सोने चांदी के अन्य आभुषण समेत साउंड सिस्टम 1 नग स्मार्ट फोन,2 नग हाथ घडी, नगदी रकम 16 हजार रूपए समेत कुल 4 लाख का सामान जब्त हुआ है।
close