5 लाख की चोरी का खुलासा,आधा सामान बरामद,आदतन बदमाश गिरफ्तार

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर-सिरगिट्टी थाना पुलिस ने 24 घंटे में तिफरा स्थित बिजली विभाग इंजीनियर के घर से 5 लाख की चोरी का सामान पार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस ने आरोपी के पास से करीब साढ़े 3 लाख का सामान भी बरामद  किया है। आरोपी को पोलिस ने जुडिशल रिमांड  पर  जेल भेज दिया गया है ।पत्रकारों को एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सिरगिट्टी पुलिस ने 2 दिन पहले तिफरा स्थित सीएसईबी कॉलोनी में चोरी के एक मामले को सुलझा लिया है ।आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है ।उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि 17 नवंबर को प्रार्थिया आरती मधु कुजूर निवासी त सीएसईबी कॉलोनी निवासी इंजीनियर ने थाना पहुंचकर चोरी की शिकायत की। आरती ने बताया कि 14 और 17 नवम्बर को दीपावली मनाने कांसाबेल गयी थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

      इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोलकर कीमती सामानों को पार कर दिया। आरती कुजूर ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर से चांदी के सिक्के, पायल, ब्रेसलेट ,सिल्क की साड़ियां, दो कीमती जैकेट, सजावट का सामान, जमीन और बैंक संबंधित कई दस्तावेजों को पार किया है।पोलिस ने  शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी। पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया । क्षेत्र में बदमाशो की गतिविधियों पर टीम ने नजर बनाकर रखी।4 संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान पता चला घटना में आदतन चोर भानु पाटकर का हाथ हो सकता है।

      इसके बाद सिरगिट्टी पुलिस भानु पाटकर के घर पहुंची ।लेकिन  दरवाजे पर ताला लगा पाया गया। बावजूद इसके पुलिस घर पर बराबर नजर बनाकर रकहि।  सुबह करीब 4:00 बजे भानु पाटकर अपने घर आया । इसी बीच भानु पाटकर को  पुलिस ने  धर दबोचा ।थाना लाकर  पूछताछ की गई । कड़ाई से पूछताछ करने पर भानू पाटकरने सीएसईबी कॉलोनी विद्युत नगर में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया ।

पूछताछ के बाद पुलिस ने भानु पाटकर के पास से एक नग बड़ा ट्राली बैग, 5 नग  सिल्क साड़ी, 4 नग ब्लाउज ,सलवार सूट,दो कीमती जैकेट ,3 नग लेडीज स्वेटर ,1 नग टेबलेट ,4 नग मोबाइल ,मोती का माला ,घड़ी बॉक्स, बैंक पासबुक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बरामद किया गया। बरामद सामान की कुल कीमत 350000 रुपये है।  उमेश ने जानकारी दी कि फिलहाल मामला अभी जांच पड़ताल में है।

close