स्कूल में कम्प्यूटरों की चोरी, 4 गिरफ्तार,यहाँ का मामला

Shri Mi
2 Min Read

गरियाबंद। हाईस्कूल सडक़ परसूली में  2 लाख रुपये का कम्प्यूटर सामान चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस की स्पेशल टीम पकड़ा है, वहीं चारों आरोपी ग्राम बारुला के हैं जिन्हें सामान के साथ रंगे हाथों पकड़ा।  चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सडक़ परसूली का है, जहां 12 जून को अज्ञात चोर द्वारा स्कूल के 5 कम्प्यूटर मॉनिटर, 10 बंडल कारा दस्ता, 2 प्रोजेक्टर, 1 नग बैटरी चार्जर, 1 प्रिंटर, 32 इंच टीवी, 2 नग टेबल क्लॉथ, 1 नग इंडक्शन को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध दर्ज कर धारा 457, 380, 34 भादवि दर्ज किया गया।पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी पता तलाश दौरान मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर ग्राम बारुला के चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।शिक्षा विभाग की खबरों के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े,यहाँ क्लिक करे

पूछताछ में चारो आरोपियों के द्वारा अपना अपना जुर्म कबूल कर चुराए हुए सामान को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद को सुपुर्द किया गया।
जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया।  गिरफ्तार आरोपी सुंदर कुमार साहू, शहजादा भाई, खुमेश साहू, ताजेश्वर साहू सभी निवासी ग्राम बारुला थाना गरियाबंद के हैं।जब्ती सामग्री 5 नग कम्प्यूटर मॉनिटर, 10 बंडल कारा दस्ता, 2 प्रोजेक्टर, 1 बैटरी चार्जर, 1 प्रिंटर,  32 इंच टीवी, 2 टेबल क्लॉथ, 1 इंडक्शन कुल कीमती 2 लाख रुपये बरामद किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close