फिर आया भूगोल बार का नया कारनामा..एन्ट्री फीस विवाद में बाउंसरों ने युवकों को मारा-पीटा.. संचालकों पर अपराध दर्ज..कार्रवाई का इंतजार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर — शहर में विवाद का पर्याय भूगोल बार में पिछली रात फिर एक नया विवाद सामने आया है। भूगोल बार के बाउंसरों ने गम गलत करने गए युवकों के साथ मारपीट किया है। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया है। एफआईआर में बताया गया है कि मारपीट में बार संचालक समेत बाउंसर और कुछ अन्य लोग शामिल थे।टट
                 बीती रात पिछले कुछ साल से चर्चित भूगोल में मारपीट का नया मामला सामने आया है। बार संचालक और बाउंसरों ने एंट्री फीस के नाम पर गम गलत करने गए युवकों से मारपीट किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार  बार संचालक अंकित अग्रवाल और अनिरूद्ध अग्रवाल के साथ बाउंसरो ने हॉकी स्टिक और बेसबाल की बैट से मारा पीटा है। जान से मारने की धमकी भी दिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,323, 34 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
        अपनी लिखित शिकायत में विशाल मसीह ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे अपने साथी राहुल सोनवानी और दीपक सारथी के साथ गम गलत करने भूगोल बार गया। बार मे घुसने पहले 3000 रूपये एंट्री फीस की मांग की गयी। हमने बताया कि सिर्फ खाना खाना है। जो भी बिल आएगा उसका भुगतान करेंगे। इसलिए एन्ट्री फीस देने का सवाल ही नहीं उठता है। बावजूद इसके बाउंसरो ने बार में घुसने नहीं दिया। इसी बीच भूगोल बार का संचालक बाउंसरों के साथ बाहर आया। गाली गलौज करने लगा। गाली देने से जब मना किया तो दोनो बार संचालकों के साथ बाउंसरों ने बेस हाकी स्टीक से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसके सिर, हाथ.जांच और पीठ पर गहरी चोट पहुंची है। किसी तरह उसके दोस्त राहूल सोनवानी और दीपक सारथी ने बचाया। 
                बहरहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। फिलहाल शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में बार संचालक की मानों ते उसने भी एफआईआर दर्ज कराया है। युवकों से एन्ट्री फीस नहीं मांगा गया। समय नहीं होने के कारण बार में जाने नहीं दिया गया। इसके बाद तीनों ने गाली गलौच किया।
close