…और सिक्रेट सेन्टा क्लाज की टीम ने बच्चों का जीता दिल..पारूल माथुर की टीम ने नौनिहालों के बीच खोला गिफ्ट का पिटारा…प्यार भी जताया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— जिले की वरिष्ठ पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने सीक्रेट सेन्टा क्लाज बनकर बच्चों के बीच उपहार का वितरण कराया। सिक्रेट सेन्टा क्लाज की टीम ने भी सभी बच्चों को यथोचित प्यार के साथ उपहार दिया। पुलिस कप्तान की टीम को अपने बीच पाकर बच्चों ने भी अपनी खुशियों को जमकर जाहिर किया। इस दौरान गरीब बच्चों और अभिभावकों को विश्वास भी नहीं हुआ कि पुलिस हमारे बीच बच्चों को प्यार करने आयी है।
 
                  जिले की पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने सिक्रेट सेन्टा क्लाज बनकर क्रिसमस पर्व पर स्लम बस्ती में बच्चों के बीच टीम को भेज अभिभावकों का दिल जीता है। सीक्रेट सेन्टा क्लाज बनकर बच्चों के बीच उपहार बांटे जाने पर बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस टीम के प्रति आभार जाहिर किया। पुलिस की रक्षा टीम ने भी बच्चों को जमकर प्यार किया। इस दौरान बच्चें भी सेन्टा क्लाज की टीम को अपने बीच पाकर एकटक निहारते रहे।
 
  एसएसपी पारुल माथुर ने सीक्रेट सेंटा के रूप में स्लम एरिया के बच्चों के बीच चॉकलेट और चिप्स भिजवाया। रक्षा टीम ने मांडव बस्ती दयालबंद, ग्राम लगरा, तोरवा, डीपरापारा , मन्नुचौक में पहुचकर करीब 500 बच्चों के बीच उपहार बांटा।  पुलिस कप्तान की तरफ से भेजे गए उपहार को पाकर बच्चो के दमकते चेहरे देखने लायक थे।
 
        कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल और समस्त रक्षा टीम का विशेष सहयोग रहा।
close