आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हिंदी के बच्चों के एडमिशन पर रोक नहीं,शिकायत के बाद कलेक्टर व डीईओ को पत्र

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हिंदी माध्यम के बच्चों के एडमिशन पर कोई रोक नहीं है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया है कि हिंदी माध्यम के जिन स्कूलों में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं और वहां पहले से ही हिंदी माध्यम के बच्चे हैं, वहां अनिवार्य रूप से हिंदी माध्यम से पढ़ाई कराई जाए। यही नहीं, एडमिशन पर भी कोई रोक नहीं है। दरअसल, कई जिलों से यह शिकायत आ रही थी कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हिंदी माध्यम के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका था कि हिंदी माध्यम की पढ़ाई भी लगातार जारी रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद शिकायतों को देखते हुए लोक शिक्षण संचालक सुनील जैन ने सभी कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखा है कि हिंदी माध्यम के बच्चे जहां हैं, वहां अनिवार्य रूप से हिंदी माध्यम से पढ़ाई कराई जाए। इसके लिए पृथक पद स्वीकृत किए गए हैं। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अतिरिक्त पद की आवश्यकता होने पर उनके समर्पण के साथ प्रस्ताव भिजवाएं। हिंदी माध्यम विद्यालयों में नए एडमिशन से किसी को न रोका जाए। हिंदी माध्यम स्कूलों में कक्षावार दर्ज संख्या में भी कोई प्रतिबंध नहीं है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close