सदन में केन्द्रीय विद्यालय की मांग..सांसद ने बताया बिलासपुर,मुंगेली,जीपीएम के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं..बस अवसर की जरूरत

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर – सांसद अरुण साव ने सदन में बिलासपुर, मुंगेली और  गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में एक-एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है। सांसद ने यह मुद्दा शून्यकाल के दौरान उठाया। अरूण साव ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहींह ै। उन्हें अच्छी सुविधा अवसर दिए जाने की जरूरत है। 
 
                      सांसद अरुण साव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बिलासपुर समेत मुंगेली और पेन्ड्रा गौरेला मरवाही में एक एक केन्द्रीय विध्यालय खोले जाने की मांग की है। सांसद ने सदन को बताया कि जबकि प्रस्ताव विचाराधीन है।
 
     चर्चा के दौरान सांसद अरूण साव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू  कर शिक्षा को सर्वव्यापी, उपयोगी एवं वैज्ञानिक आधार वाला बना दिया है। क्षेत्र के बच्चों में  प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें अच्छी सुविधा और अवसर देने की आवश्यकता है। सांसद साव ने शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल से बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में शीघ्र ही एक-एक केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ कराने की बात जोर देकर कही।
 
 साव को बने परामर्शदात्री सदस्य   
 
             सांसद अरुण साव को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामांकित किया गया है।  रेलवे उपयोगकर्ताओं के बेहतर प्रतिनिधित्व की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए साव को समिति में विशेष महत्व दिया गया है।
 
       बताते चलें कि रेल प्रशासन और उपयोगकर्ताओं के बीच रेलवे से उपलब्ध कराई गई सेवाओं से संबंधित परामर्श के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही सेवाओं की दक्षता में सुधार के लिए रेलवे के प्रधान कार्यालय में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता  परामर्शदात्री समिति गठन किया जाता है। समिति में संसद सदस्य के अंतर्गत रेल मंत्रालय ने अरुण साव को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का दो वर्ष के कार्यकाल के लिए सदस्य नामांकित किया गया है। 
 
–०–
TAGGED:
close