मिसेज राजस्थान रही एकाउंट ऑफिसर अन्नपूर्णा सेन नौकरी से बर्खास्त

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर।अजमेर डिस्कॉम में 2 करोड़ 21 लाख 43 हजार 763 रुपए का गबन करने वाली मिसेज राजस्थान रही एकाउंट ऑफिसर अन्नपूर्णा सेन को प्रबंधन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। यह गबन 19 महीने (अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2018 तक) तक चला था, मामला खुलने के 4 साल बाद इस पर फैसला हो पाया है। मामले की जांच पहले डिस्कॉम अधिकारियों एवं बाद में रिटायर्ड आईएएस केएन गुप्ता ने की थी। गुप्ता की रिपोर्ट आने के बाद 27 जून 2022 को अन्नपूर्णा सेन को डिस्कॉम प्रबंधन ने सुनवाई का मौका दिया, 13 जुलाई को इसे नौकरी से बर्खास्त किया गया। मौजूदा समय में एसई आफिस नागौर में अन्नपूर्णा सेन उपस्थिति दे रही थी, उसे 26 हजार 448 रुपए प्रतिमाह जीवन निर्वहन भत्ता मिल रहा था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अन्नपूर्णा सेन ने पहले अपने अफसरों एवं कर्मचारियों का भरोसा जीता। इसके पास डिस्कॉम मुख्यालय एवं हाथीभाटा पावर हाउस में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सैलेरी के पैसे एसबीआई बैंक में जमा करवाने का काम था। सेन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खातों में भेजी जाने वाली राशि की सूची में अपने पिता, रिश्तेदार एवं परिचितों के खातों के नंबर दर्ज कर देती थी, जो उनके एकाउंट में सैलेरी के रूप में जमा होते रहे। पुलिस ने करीब 65 खातों की जांच की थी।

अन्नपूर्णा को 2012 में परित्यक्ता कोटे से नौकरी मिली थी। 2017 में एक प्रतियोगिता में मिसेज राजस्थान भी बनी। रहन-सहन हाई प्रोफाइल था। होटलों में पार्टियों का आयोजन करती थी, जिसमें डिस्कॉम अफसर और कर्मचारी शामिल होते थे। अन्नपूर्णा ने एक प्रोफेशन रेडियो जॉकी के खाते में भी पैसे ट्रांसफर करवाए थे। नौकरी में रहते हुए सेन ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की साझेदारी में सैलून भी खोला था।

अजमेर डिस्कॉम के सचिव एनएल राठी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में अन्नपूर्णा सेन को दोषी पाया गया है। सुनवाई के के बाद डिस्कॉम ने इन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इसके ऑर्डर जारी किए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close