निलंबित दो आरक्षकों की होगी विभागीय जांच…रितेश निखारे ऊर्फ मैडी मामला..एसपी पारूल ने दिया आदेश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
Friendship on Facebook, broke the marriage of the girl by blackmailing,
 
बिलासपुर—पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने निलंबित दो आरक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। निलंबित दोनो आरक्षकों पर रितेश निखारे ऊर्फ मैड़ी के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लापरवाही किए जाने का आरोप है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कप्तान ने विभागीय जांच का आदेश दिया है।
 
                          जानकारी देते चले कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराधिक गतिविधियों परनियंत्रण समेत असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले महीने 7 सितम्बर की रात्रि में सघन गश्त अभियान को अंजाम दिया जा रहा था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित राजेन्द्र नगरचौक पर भी देर रात्रि तक चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ियों की छानबीन को अंजाम दिया गया।
 
                 चेकिंग अभियान के दौरान राजेन्द्र नगर चौक पर ऑडी कार के साथ रितेश निखारे उर्फमैडी को लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान वाहन की डिक्की से आपत्तिजनक वस्तुओं के अलावा बेसबॉल बैट और कोरेक्स सिरप बरामद किया गया।
 
                   गाड़ी समेत आरोपी समेत वाहन को दो आरक्षकों के साथ सिविल लाईन थाना भेजने का निर्देश दिया गया। बावजूद इसके दोनो आरक्षक धीरेन्द्र तोमर और रत्नाकर सिंह राजपूत ने लापरवाही का परिचय दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने निलंबित कर कदाचरण की जांच का आदेश नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन को दिया।
 
                   नगर पुलिस अधीक्षक ने जांच में बताया कि दोनो आरक्षकों ने आदेश का पालन नही किया। साथ ही दोनो ने काम के दौरान अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। पदीय कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं किया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।
 
close