दो दिन नहीं होगा कोरोना टेस्ट..सिम्स प्रबंधन का आदेश..रविवार को खुलेगा ओपीडी..मरीजों की होगी जांच

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- सिम्स प्रबंधन ने एक आदेश जारी कर 15 नवम्बर रविवार को दो घंटे के लिए ओपीड़ी खोले जाने का निर्देश दिया है। सिम्स प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि 14 से 16 नवम्बर के बीच तीन दिन शासकीय अवकाश है। मरीजों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 15 नवम्बर रविवार को दो घंटे के लिए ओपीडी खुलेगा। इसके अलावा ढाई घंटे अन्य विभाग भी खुलेंगे। सिम्स प्रबंधन ने जानकारी दी है कि  दो दिन माइक्रोबायोलाजी लैब भी बन्द रहेगा। इस दौरान किसी प्रकार का कोरोना टेस्ट नहीं होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नहीं होगा कोरोना टेस्ट

            सिम्स से मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोबायोलाजी विभाग लैब को 13 से 15 नवम्बर के बीच बन्द रखा जाएगा। इस दौरान ना तो ट्रनॉट टेस्ट लिया जाएगा और ना ही आरटीपीसीआर ही किया जाएगा।

                       नोडल अधिकारी डॉ.आरती पाण्डेय ने बताया कि लैब में संचालित कोरोना लैब का निसंक्रमण और रखरखाव नहीं हुआ है। जिससे सैम्पल को संक्रमण का खतरा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने तीन दिनों तक लैब बन्द रखते हुए मेन्टेनेन्स का निर्णय लिया है। मामले की जानकारी से डायरेक्टोरेट को भी अवगत कराया गया है। इसके अलावा 12 से 14 नवम्बर के बीच सैम्पल लेने का भी काम बन्द रहेगा।

आनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया

                सिम्स की वरिष्ठ चिकित्त्सक डॉ.आरती पाण्डेय ने जानकारी दी है कि एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। इसके पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 नवम्बर थी। इसे बढ़ाकर 15 नवम्बर कर दिया गया है।

             डॉ.पाण्डेय ने जानकारी दी है कि आललाइन आवेदन करते समय लोगों को सर्वर को लेकर कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आवेदन करने के बाद दस्तावेजों को अपलोग नहीं करते हुए पीडीएफ फाइल बनाकर ईमेल पर भेंजे।आवेदन भेजने का ईमेल पता…[email protected] है।

रविवार को खुलेगा सिम्स ओपीडी

          सिम्स प्रबंधन ने पत्र जारी कर रविवार 15 नवम्बर को दो घंटे ओपीड़ी खोलने का आदेश दिया है। इसके अलावा अन्य सभी विभागों को भी निर्देश दिया गया है कि रविवार को को दस से साढ़े 12  बजे तक विभाग खोलें। जांच सम्बन्धी गतिविधिोयं को गंभीरता के साथ अंजाम दें।

close