Banking-नए साल के पहले दिन से ही बैंकिंग में होने जा रहे ये बदलाव

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।साल 2020 खत्म होने की कगार पर है और नया साल दस्तक देने वाला है। नए साल के पहले दिन से ही आपके बैंकिंग से जुड़े काम में कुछ बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इन बदलाव का आप पर सीधा असर पड़ेगा। इन बदलाव का असर आपके चेक और कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन पर होने जा रहा है। सुरक्षित तरीके से ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह फैसले लिए हैं।दरअसल एक जनवरी से 50 हजार रुपये से ज्यादा के चेक ट्रांजेक्शन पर पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होने जा रहा है। चेक भुगतान में फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए आरबीआई ने ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ को अपनाया है। यह फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी को रोकने का एक टूल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक बार चेक जारी करने के बाद अकाउंट होल्डर बैंक के साथ अपनी जानकारी साझा करेगा। मसलन चेक नंबर, चेक डेट, पेई का नाम, अकाउंट नंबर और अमाउंट आदि। बैंक भुगतान करने से पहले खाताधारक द्वारा दी गई जानकारी से चेक की पुष्टि करेगा जिसके बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिय ने नए साल से कॉन्टैक्टलेस डेबिट-क्रेडिट कार्ड और यूपीआई से बिना पिन ट्रांजेक्शन की लिमिट को 2 हजार रुपये से 5 हजार रुपये कर दिया है। आरबीआई ने कहा है कि कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन (बिना पिन नंबर) की बढ़ाई गई लिमिट का फायदा एक जनवरी से ही ग्राहकों को मिलने लगेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close