CG-भूपेश बघेल के समर्थन में खुलकर सामने आए ये मंत्री, सोशल मीडिया पर शेयर की यह पोस्ट…

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के फेसबुक पोस्ट की राजनीतिक हलकों की जमकर चर्चा है। भगत ने अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति खुलकर समर्थन जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी, पीएल पुनिया ,भूपेश बघेल ,इंडियन नेशनल कांग्रेस और इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ को टैग भी किया है। अमरजीत भगत ने फेसबुक पर सीएम भूपेश के दिल्ली लौटने पर हुए स्वागत का ब्योरा दिया और लिखा कि इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली में उन्होंने राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में हो रही प्रगति से अवगत कराया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो लोग सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं वह समझ जाएं कि यह किसान आदिवासियों और आम जनों की सरकार है। अमरजीत ने किसी का नाम नहीं लिखा है।लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति समर्थन जाहिर कर विरोधियों को चेतावनी दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा था कि कुछ लोग ढाई ढाई साल का राग अलाप कर स्थिरता लाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे।गौरतलब है कि अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य मंत्री हैं। वे आदिवासी नएता है और सरगुजा इलाके से लगातार चुनकर आते हैं।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के ढाई -ढाई साल के कार्यकाल को लेकर अभी भी चर्चाएं थमी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दिल्ली में कहा कि पार्टी ने कभी ढाई- ढाई साल की बात नहीं की थी। उन्होंने यह भी कहा कि टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है और लोगों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा होती है।टीएस सिंह देव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कf पार्टी ने ढाई साल की बात कभी नहीं कहीं। यह बात मीडिया में आती रही और मीडिया में यह अनुमान लगाया जाता रहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद जब मुख्यमंत्री का चयन किया गया था, तब क्या ऐसा कोई फार्मूला था।

मीडिया ने जो बात उठाई थी वह आज तक चलती आ रही है। पार्टी ने कभी नहीं कहा कि ढाई साल का फार्मूला था। इस प्रकार की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसको क्या काम करना है …..यह हाईकमान तय करते हैं और वह जिम्मेदारियां हम लोग निभाते हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी के सवाल पर टी एस सिंहदेव ने कहा कि टीम में खेलने वाला खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है । उन्होंने कहा कि कोई पद फिक्स नहीं रहता । वर्षों तक भी पद पर रह सकता है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धाएं होती हैं। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जो पार्टी हाईकमान का निर्देश होगा करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close