नोटों से भरा ATM कर रहे थे चोरी… तभी पहुंच गयी Police

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग Police ने ATM मशीन तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार कियाहै। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग और एक बालिग है। पुलिस ने चोरों को ATM मशीन तोड़ते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश के ये शातिर चोर महंगी रेसिंग बाइक से आते थे और फिर वारदात कर मौके से फरार हो जाते थे। दरअसल देर रात कुम्हारी के जेई रोड स्थित HDFC Bank के एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश ये चोर कर रहे थे। तभी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गयी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Police के मुताबिक देर रात दो नाबालिग सहित तीन चोर गैस कटर लोहे के राड अन्य औजार लेकर बालाघाट मध्यप्रदेश से बिना नम्बर की पल्सर गाड़ी में आकर कुम्हारी जीई रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के ATM  को तो़ड़ने की कोशिश करने लगे। उस वक्त एटीएम में 11 लाख 48 हजार 500 रूपये था। एटीएम तोडकर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान थाना कुम्हारी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मौके पर तत्काल पहुचकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लिया गया एवं बड़ी घटना को कुम्हारी पुलिस की सूझ बूझ से रोका गया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि घूम-घूम कर पूर्व में अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। दुर्ग आईजी ने पुलिस टीम को तत्काल 10000/- नगद पुरस्कार कीघोषणा की गयी है। । पूछताछ में ये पता चला है कि मंहगी रेसिंग मोटर सायकल से घटना को अंजाम देते थे ।

तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट के रहने वाले हैं। बाइक से तीन चोर चोरी करने के लिए दुर्ग पहुंचे थे, लेकिन चोरी करने के दौरान तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close