MLA के सरकारी आवास में ताला तोड़ घुसे चोर; ले उड़े ये सामान

Shri Mi
2 Min Read

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी में चोर अब माननीयों को भी नहीं बख्श रहे हैं। रविवार की देर रात चोरों ने दमोह के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी की विधायक रामबाई सिंह के बंगले पर धावा बोल दिया।बीएसपी विधायक रामबाई सिंह का सरकारी आवास भोपाल के टीटी नगर 74 बंगले स्थित D/23 है। जो BSP के प्रदेश कार्यालय के ठीक सामने स्थित है। जहां पर चोरों ने रविवार देर रात हाथ साफ कर दिया। विधायक रामबाई जब सोमवार को दमोह से वापस भोपाल पहुंची, तब इस चोरी का पता चला। विधायक के ड्राइवर की शिकायत पर टीटीनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामला विधायक से जुड़े होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंगले और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस को चोरी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है।विधायक रामबाई के वाहन चालक जितेन्द्र चौहान ने पुलिस को बताया कि 19 जुलाई को 74 बंगला के शासकीय आवास में ताला लगाकर दमोह गए थे और जब सोमवार को वापस आए तो देखा कि बंगले के ताले टूटे पड़े है।

अंदर घर का सामान बिखरा था। यहां तक चोर काजू-बादाम भी ले गए। चोर आवास से किराना के सामान के साथ ही अन्य कीमती सामान गायब हो गया है। पुलिस का कहना है कि चोरी के सामान की सूची विधायक उपलब्ध कराएंगी। विधायक रामबाई का कहना है कि चोर बंगले से पंखे, लाइट और बाहर का सामान भी चोरी करके ले गए हैं।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close