कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि,जानिए राज्यो में कैसी है स्थिति

Shri Mi
6 Min Read

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (काेविड-19) के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामलों में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ चार लाख से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। आज शाम तक देश में एक करोड़ चार लाख 49 हजार 942 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।विभिन्न राज्यों से आज देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,129 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ नौ लाख 76 हजार 388 हो गया है। सक्रिय मामलों में 543 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या अब 1,40,085 हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को 2200 और बुधवार को 793 सक्रिय मामले बढ़े थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान 9,557 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 75 हजार 478 हो गयी है। इसी अवधि में 87 और मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 237 हो गया। देश में रिकवरी दर 97.25 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर 1.27 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 1.42 फीसदी है।

महाराष्ट्र में इस दौरान सर्वाधिक 2,718 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 44,765 हो गयी है। राज्य में 2,159 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,89,963 हो गयी है तथा 44 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51,713 तक पहुंच गया।

देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। सक्रिय मामले 634 और घट कर 59,817 रह गये हैं। सबसे अधिक 4,854 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 9,61,789 हो गयी जबकि 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,062 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सक्रिय मामले 1,053 पर ही स्थिर रहे जबकि एक और मरीज की मौत हुई। दिल्ली में अब तक 10,897 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है जबकि 6,25,653 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 71 और बढ़कर 5882 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,287 हो गया है तथा अब तक 9,29,058 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले आठ घटकर 1707 रह गये हैं और 1623 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,93,948 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले एक और बढ़कर 620 हो गये हैं जबकि 77 और मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8,81,369 हो गयी है जबकि 7167 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4147 रह गयी है तथा अभी तक 12,451 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,30,787 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 2574 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8711 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,91,270 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3625 रह गये हैं और 10,242 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,59,520 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले 96 बढ़कर 2642 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.69 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5732 मरीजों की जान जा चुकी है।मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 46 बढ़कर 1909 हो गये हैं तथा अब तक 2.52 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3844 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले बढ़कर 3039 हो गये हैं। राज्य में 3,03,637 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, जबकि इस महामारी के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3793 हो गयी है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 1,684 रह गये हैं तथा 4404 लोगों की मौत हुई है और 2,60,475 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 503 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1521 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,59,973 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3042, राजस्थान में 2784, जम्मू-कश्मीर में 1954, ओडिशा में 1967, उत्तराखंड में 1686, असम में 1091, झारखंड में 1084, हिमाचल प्रदेश में 981, गोवा में 787, पुड्डुचेरी में 660, त्रिपुरा में 388, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 348, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close