मिनटों में रूम को ठंडा कर देता है ये सस्ता पोर्टेबल Mini AC

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप गर्मी से परेशान हैं तो हम आपको एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर (Portable Air Conditioner) के बारे में बताते हैं, जो बेहद ही सस्ता आ रहा है, लेकिन कूलिंग बहुत जबरदस्त करता है। एक तरह से कहें तो ये छोटू सा एयर कंडीशनर एक मिनी एसी (Mini AC) है। यानी ये AC की तरह कूलिंग करता है।

इसकी सबसे खास बात यह है कि यह रिचार्जेबल है। यानी इसे बिजली से चार्ज करके भी चलाया जा  सकता है। देखा जाए तो आपको बिजली जाने की भी टेंशन नहीं लेनी है। बिजली जाने के बाद भी आपको गर्मी से नहीं परेशान होना पड़ेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में…

hYwecy Rechargeable Portable Air Conditioner
hYwecy ब्रांड का यह Rechargeable Portable Air Conditioner एक साथ 4 काम करता है। जैसे यह नार्मल फैन है, मिनी एयर कूलर है, ह्युमिडिफायर है और हवा को साफ भी करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होकर 5 से 8 घंटे तक चल सकता है।Mini AC

इस मिनी एयर कूलर (Mini Air Coolar) में 200ML का टैंक दिया गया है, जिसमें अगर आप पानी और क्यूब डालकर चलाते हैं तो कुछ मिनटों में रूम को ठंडा कर देता है। इसमें हवा को कंट्रोल करने के लिए तीन स्पीड बटन दिए गए है। इसी साथ इस मिनी एसी में टच डिस्प्ले मिलता है, जिससे आप आराम से टच करके कंट्रोल कर सकते हैं।Mini AC

Portable Air Conditioner Price
यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर (Portable Air Conditioner) अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अमेजन पर यह 7,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, लेकिन 8 फीसदी डिस्काउंट के बाद सिर्फ 6,885 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके आलावा इसपर बैंक ऑफर भी मिल रहा है।

Sapna Choudhary Dance: घूंघट में सपना चौधरी ने मचा दिया बवाल, लोग बोले- एक तो छोरी कमाल, ऊपर से....
READ

अगर आप इसे एचडीएफसी (HDFC) बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करके खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके आलावा आप इसे 329 रुपये की शुरूआती ईएमआई (EMI) के साथ खरीद सकेंगे।