वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ के इस जिले ने आज बनाया रिकॉर्ड

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी-कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में  जिले में आज कोविड 19 वैक्सीनेशन में एक और रिकार्ड बना। आज जिले के 115 सेशन साइट में एक ही दिन में साढ़े सात हजार से अधिक लोगों द्वारा कोविड की डोज लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले में 115 सेशन साइट पर शाम चार बजे तक कुल साढ़े सात हजार का कोरोना टीकाकरण किया गया। गौरतलब है कि कोविड टीकाकरण की शुरुआत राज्य सहित जिले में 16 जनवरी 2021 से हुई थी, जबकि एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 आयु समूह के को मार्बिड व्यक्तियों को टीका लगना शुरू हुआ। एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा। जिले में एक लाख 60 हजार 753 लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं। आज एक अप्रैल की स्थिति में 45 साल से अधिक आयु के साढ़े सात हजार लोगों को धमतरी में कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.तुर्रे ने बताया कि वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना जरूरी है, जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जब तक आवश्यक ना हो भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाएं और जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहने, बार बार हाथों की सफाई करते रहें और लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रहें, ताकि स्वयं और अपने परिजनों को कोरोना से सुरक्षित रख सकें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close