31 Mar 2021
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले होंगे गिरफ्तार
इंदौर-मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर ने आज एक आदेश जारी किया है, आदेशानुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने इंदौर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों और जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर अस्थाई रूप से कुछ घंटों के लिए जेल में बंद रखने के लिये कहा गया है। इस संबंध में जारी आदेश जारी में शहर के स्नेहलतागंज स्थित गुजराती अतिथि गृह को आगामी 60 दिवस तक अस्थायी कारागार भी घोषित किया है।