क्या कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को मिल रहे 5000 रुपये? जानें पूरी सच्चाई

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं, जिसके भ्रम जाल में आम जनता फंस रही है. हाल ही में एक वायरल मैसेज (Viral Message)  में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine)  लगवा ली है, उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा पांच हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं. संदेश में कहा गया है कि यह स्कीम केवल 30 जुलाई तक के लिए है.आम जनता के नाम पर एक संदेश में कहा गया है कि जिन्होंने कोरोना की सभी वैक्सीन डोज लगा ली हैं, उन्हें प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा ये राशि प्रदान की जाएगी. इसके लिए उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वायरल संदेश में एक लिंक भी शेयर किया गया है. इस पर जाकर लोगों को अपनी जानकारी देनी होगी. इस मैसेज की जांच पीआईबी फैक्ट चेक ने की तो पाया कि ये संदेश पूरी तरह से फर्जी है. उसने आम जनता से अपील की है कि वह इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करे. इस तरह के दावों के जरिए लोगों की निजी जानकारियां जुटाने का काम हो रहा है. पहले फर्जी संदेश देकर लोगों से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. इस तरह से करोड़ों लोग की पर्सनल डिटेल इन तक पहुंच जाती हैं. बाद में इन जानकारियों के जरिए आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close