तो नहीं बंट पाएँगी हजारो राखिया,यह है वजह

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। अखिल भारतीय संयुक्त डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी पोस्टमैन, एवं ग्रामीण डाक सेवक10 अगस्त को एक दिवसीय देशव्यापी डाक हड़ताल पर रहेंगे। केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर 21 मांगों को लेकर किया गया है। इसके चलते राखी वितरण बुरी तरह से प्रभावित होगा। एक दिन बाद ही त्यौहार है। इस हड़ताल को सफल बनाने अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के अध्यक्ष राजू गजेंद्र, सचिव आशुतोष कुमार सिंह, एमटीएस के परिमंडल सचिव दिनेश पटेल,एमटीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र राव, सचिव नोहर साहू ,ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष लखन डडसेना सचिव मदन साहू के संयुक्त रूप से पत्र जारी कर सभी कर्मियों को हड़ताल में रहने का आह्वान किया है। संघों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार कर्मचारी, किसान विरोधी कार्य, निजीकरण, करने के विरोध स्वरूप हड़ताल पर जाने विवश किया गया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डाक कर्मियों ने 21 सूत्री मांगें सरकार के सामने रखा है। इनमें प्रमुख रूप से डाक मित्र योजना के नाम पर डाक विभाग का निजीकरण बंद करने, डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में विलय रोकने ,पार्सल के नोडल वितरण केंद्रों और स्पीड पोस्ट के केंद्रीय वितरण प्रणाली पर रोक लगाने, सभी नए कार्यों के लिए टाइम फैक्टर निर्धारित करें, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रिक्त पदों को भरने ,कनेक्टिविटी तेज करने, डाक सहायकों को उच्च वेतनमान देने, ट्रेड यूनियनों पर हमला रोकने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को लागू करने, डाकघर एवं रेलवे मेल में 5 दिनों का सप्ताह लागू करने, कोविड के दौरान मृत हुए कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने, सहित 21 सूत्री मांगे शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close