छग के हजारो शिक्षक व कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री को टैग कर माँगा क्रमोन्नति व पेंशन,सोशल मीडिया में टीचर्स एसोसिएशन ने चलाया अभियान

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा शिक्षको के ज्वलन्त विषय क्रमोन्नति व पुरानी पेंशन बहाली के विषय पर 23 मार्च को दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग का एक विशेष अभियान “हमारा मिशन, क्रमोन्नति – पेंशन” चलाते हुए हजारो शिक्षको ने ट्वीटर व फेसबुक में पोस्ट कर जनघोषणा पत्र में किए वादे को याद दिलाया, 6 बजे तक हजारो ने टैग कर क्रमोन्नति व पेंशन की मांग की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा “हमारा मिशन, क्रमोन्नति – पेंशन” अभियान के तहत शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान का आदेश जारी करने व बाजार आधारित एन पी एस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को सरकार तक पहुचाने तथा जनघोषणा पत्र में किये वादे को याद दिलाने मुख्यमंत्री जी को टैग करते हुए प्रदेश के हजारों एल बी संवर्ग के शिक्षक ट्वीटर व फेसबुक में पोस्ट करके अधिकार अभियान चलाया।एल बी संवर्ग के शिक्षकों में जागरूकता व एकजुटता का संदेश देते हुए कर्मचारी अपनी मांग को मुख्यमंत्र तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुचाया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा “हमारा मिशन, क्रमोन्नति – पेंशन” अभियान के तहत शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान का आदेश जारी करने व बाजार आधारित एन पी एस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को सरकार तक पहुचाने तथा जनघोषणा पत्र में किये वादे को याद दिलाने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए प्रदेश के हजारों एल बी संवर्ग केशिक्षक ट्वीटर व फेसबुक में पोस्ट करके अधिकार अभियान में शामिल हुए।उक्त अभियान में जिले के एल बी संवर्ग के शिक्षकों ने जुडकर ट्वीट कर अपनी मांग रखी! एल बी संवर्ग के शिक्षकों में जागरूकता व एकजुटता का संदेश देते हुए कर्मचारी अपनी मांग को मुख्यमंत्री तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुचाने अभियान चलाया!
उक्त अभियान में छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से ट्वीट कर क्रमोन्नति व पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वालो मे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी,खेम लाल बंजारे, ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधि सहित अन्य कई शिक्षक शामिल रहे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close