अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय, हजारों शिक्षकों ने धरना दिया ,मुख्यमंत्री निवास घेराव करने निकले-पुलिस ने रास्ते में रोका ,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने किया समर्थन

Chief Editor
2 Min Read
chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने विभाग में एक वर्ष पूर्व व्यापम के माध्यम से चयनीत व्याख्याताओं की नियमित नियुक्ति प्रारंभ करते हुए कोरोना काल में सेवा देने वाले अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लेकर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बधेल, एवं शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को बदनाम करने की साजिश किया जा रहा था। विगत् दिनों राजधानी में व्यापक धरना के बाद इनकी सेवाएं 7 माह के लिए बढ़ाई गई है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस निर्णय से असंतुष्ट व नाराज अतिथि शिक्षकों ने सोमवार को बूढ़ातालाब धरना स्थल से मुख्यमंत्री निवास धेराव हेतु विशाल रैली निकाली । जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा सप्रे शाला मैदा के पास रोक दिया। नाराज शिक्षकों ने सडक पर ही धरना दे दिया। अंततोगत्वा शासन स्तर पर चर्चा हेतु आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किय गया। अतिथि शिक्षकों के धरना प्रदर्शन का छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने समर्थन किया है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा, एवं प्रांतीय सचिव सी.एल.दुबे ने आंदोलनकारियों की सभा को संबोधित कर, रिक्त व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती तत्काल बंद करने, पूर्व में कार्य कर चुके व्याख्याताओं को योग्यता व विषययवार नियमितिकरण करने, तथा प्रतिमाह ऑनलाइन खाते में वेतन भुगतान की व्यवस्था करते हुए, अनावश्यक रूप से अतिथि शिक्षकों के स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगाने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बधेल से की है ।

close