हजारों शिक्षकों ने Twitter में मुख्यमंत्री को टैग कर मांगा 28 प्रतिशत DA ,विधानसभा ट्विटर कैम्पेन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, मनोज सनाढ्य, शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियो को अभी मात्र 12% महंगाई भत्ता मिल रहा है, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियो को कोरोना संकट में रोके गए महंगाई भत्ता को बहाल करते हुए 28% महंगाई भत्ता दे दिया है।महंगाई की मार लगातार कर्मचारियो पर भी है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार भी रोक को हटाते हुए लंबित 16%,, केंद्र के बराबर, कुल 28% महंगाई भत्ता देय तिथि से दें,,, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पहल पर मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ को सादर अभिवादन करते हुए ट्वीट व रिट्विट कर मांग रखते हुए #28_प्रतिशतमंहगाईभत्ता_दो
हैसटैग के साथ @ChhattisgarhCMO व@bhupeshbaghel को टैग करके हजारों शिक्षकों ने 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की मांग की।

             
Join Whatsapp GroupClick Here

ज्ञात हो कि एसोसिएशन ने पत्र देकर लंबित महंगाई भत्ता की है, साथ ही जुलाई 2019 से 5%
जनवरी 2020 से 4%, जुलाई 2020 से 3% ,जनवरी 2021 से 4% कुल लंबित 16% DA केंद्र के बराबर प्रदान करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा चलाए गए ट्विटर अभियान में हजारों शिक्षकों ने ट्वीट व रिट्वीट करके मांग को मुख्यमंत्री तक पहुचाने में सार्थक योगदान दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close