चोरी की मोबाइल..बोनीफिक्स बेचते पांच आरोपी गिरफ्तार..शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ाया आरोपी..सभी 6 न्यायालय के हवाले

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—- पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में आपरेशन निजात के तहत कार्रवाई के दौरान मोबाइल चोरी के आरोपियों समेत नशे में बोनीफिक्स  उपयोग किए जाने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करते आरोपी को मोटरसायकल के साथ पकड़ा गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है।
मोबाइल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
तोरवा पुलिस ने विधी से संघर्षरत दो अपचारी बालकों को लालखदान से  मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया है।पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मूलरूप से लोरमी निवासी सेजय कुमार महिलांगे वर्तमान समय में उस्लापुर में रहते है। महिलांगे ने 26 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया किअकलतरा से आते समय लालखदान ओवरब्रिज के पास मोटर सायकल सवार तीन व्यक्तियों ने मारपीट किया। दो मोबाईल छीनकर भाग गये। घटना की जानकारी के बाद तत्काल घेराबंदी कर महमंद बाजार के पीछे पंचायत भवन के पास दोनो को भागने के दौरान पकड़ा गया। कब्जे से मोबाईल को बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया गया है। 
भारी मात्रा में बोनीफिक्स बरामद
नशे के उपयोग मे बोनीफिक्स बेचते डेयरी संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेष तिवारी ने बताया कि आपरेशन निजात के तहत कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151,107,116(3) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों का नाम टिकरापारा निवासी छोटू यादव और मसानगंज निवासी संदीप पाण्डेय है। 
अवैध शराब और मोटरसायकल के साथ आरोपी पकड़ाया
सिरगिट्टी पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दर्रीघाट मस्तूरी का रहने वाला है। आरोपी प्रकाश कश्यप से करीब साढे पांच लीटर अवैध शराब समेत स्कूटी को बरामद किया गया है। सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार हरदीकला टोना सिलपहरी मेन रोड मोड के पास आरोपी पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी प्रकाश कश्यप से  डिक्की के अंदर रखे 30 पाव देशी मंदिरा जब्त किया गया है। आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) 59 (क) के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close