बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने मोटरसायकल चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने अभियान चलाकर चोरी की पांच मोटरसायकल चलाकर कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की 379 ,34 और 41-1-4 का अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय के हवाले कर दिया है। पकड़े गए दोनो आरोपी मुंगेली जिला के रहने वाले हैं। हाल फिलहाल दोनो आरोपी सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र में रहते हैं।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1) मृगेन्द्र उर्फ मानव निवासी करहीपारा साहूपारा थाना कोतवाली मुंगेलीर, हाल मुकामसिंधी कालोनी,
2)आदित्य मिरी निवासी करहीपारा साहूपारा थाना कोतवाली मुगेली, हाल मुकाम सिंधी कालोनी
3)भागवत जयसवाल निवासी बोउतरा थाना लोरमी मुगेली हाल मुकाम सिंधी कालोनी बिलासपुर
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार नवां गांव मुंगेली निवासी सजय कौशले ने थाना पहुंचकर बताया कि वह नर्मदा नगर में रहता है। 27 अगस्त की रात्रि करीब 12 बजे घर के सामने से उसकी मोटरसायकल अपाचे सीजी 10 ए क्यू 1800 के चोरी हो गयी है। पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार इसी तरह 31 अगस्त को शाम करीब 07-30 बजे नागदौने कालोनी से एक्टिवा को किसी ने पार कर दिया। मामले में पीड़ित बबलू जोशी ने शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि एक्टीवा का नम्बर सीजी 10 ए यू 4508 है। इसके अलावा यदुनन्दननगर निवासी महफूज ने 31 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 6 दुकान में काम करने वाले कर्मचारी शुभम ने एक्टीवा क्रमांक सीजी 10 वाय 5181 से राजीव गांधी चौक गया। किसी ने एक्टिवा को पार कर दिया।
Join WhatsApp Group Join Now
लगातार मिल रही शिकायत के बाद आरोपियों की पतासाजी अभियान चलाया गया। जांच पड़ताल के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि कुछ लड़के चोरी की मोटर सायकल से रफ्तार भर रहे हैं। जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया। मोटरसायकल से फरार्टा भरने वाले संदेहियो को पकडा गया।