8 करोड़ रुपए की धोखाधडी के मामले में तीन गिरफ्तार
CG News।जांजगीर चांपा जिले में आम नागरिकों और महिला समूह के सदस्यों को लुभावने बिजनेस का झांसा देकर 8 करोड़ रुपए की धोखाधडी के मामले में चांपा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह राजू सिंह को सिटी कोतवाली कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
CG News ।आरोपी अखिलेश सिंह और उसके अन्य साथियों ने मिलकर फ्लोरा मैक्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी संचालित कर रहा था। जिसकी मुख्य ब्रांच कोरबा और एक अन्य ब्रांच चांपा में खोली गई थी।
कंपनी ने फर्जी स्कीम बताकर आम नागरिकों और महिला समूह के सदस्यों से 30- 30 हजार रुपए जमा कराते थे। और हर माह इसकी एवज में प्रत्येक सदस्य को 27 सौ रुपए देने का वादा किया था।
इसके अलावा कंपनी 35 हजार रुपए का समान जैसे-साड़ी, बर्तन, जूते, आभूषण को बेचने के लिए दिया करते थे। सामान बेचकर फिर से 35 हजार रुपए कंपनी में जमा करवाते थे।
इसके बदले में सदस्यों को 35 रुपए कमीशन मिलता था। और कोई सदस्य सामान नहीं भेजता तो उसे सिर्फ हर महीने 2700 रुपए 24 माह तक देने का झांसा दिया था।
तीनों आरोपी ईश्वर दास महंत,संतोष दास मानिकपुरी, गोपी किशन सुख सारथी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर धोखाधड़ी कर 10-10 लाख रुपए लेने की बात स्वीकार की है।
वहीं आरोपियों के पास से कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, लैपटॉप, नोट गिनने का मिशन बरामद की गई है।