नाबालिग समेत 3 उठाईगिर गिरफ्तार ..आरोपियों ने मिलकर दिया था मंसूबों को अंजाम..पढ़ें.कैसे पकड़े गए शातिर…

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- तारबाहर पुलिस ने व्यापार विहार में बड़ी उठाईगिरी मामले में दो नाबालिंग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के पास से सुजूकी, 15 हजार रूपए नगद बरामद किया गया है। तीनों ने मिलकर दो अलग अलग वारदात में 50 और 40 हजार रूपयों पर हाथ साफ किया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 नवम्बर को थाना मौजूद होकर शिकायत कर्ता ने बताया कि पीकअप सीजी 10 एएक्स 1734 में चालक अनूप के साथ घर तीन लाख 20 हजार रूपए लेकर व्यापार करने व्यापार विहार आया। खरीदी के साथ सामान को पिकअप में रखता गया। करीब चार बजे के आस पास गुरूकृपा लहसुन दुकान के पास पिकअप को खड़ा किया। और पैसे से भरे बैग को पिकअप के ऊपर रखकर सामान को रस्सी से कसने लगा। इसी बीच अज्ञात चोर पिकअप पर रखे बैग को लेकर फरार हो गया। बैग में पचास हजार के अलावा कुछ चिल्हर रकम रखा था। पुलिस ने प्रार्थी व्यापारी की शिकायत को दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू किया।

              इसी बीच 17  दिसम्बर को एक अन्य शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट लिखाया कि व्यापार विहार में सामान खरीदने और ऊधारी चुकाने आया था। सतनाम ट्रेडर्स के सामने गाड़ी खड़ा किया। इसके बाद दुकान से सामान लाकर गाड़ी में रखने लगा। इस दौरान उसका पैसे भरा बैग गाड़ी के सामने रखा था। इसी बीच किसी ने बैग पार कर दिया। बैग में चालिस हजार रूपए थे। इसके अलावा जरूरी दस्तावेज में बैग में रखा था।

             तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि दोनो चोरी की शिकायत समेत अन्य मामलों की पतासाजी करने पुलिस कप्तान के निर्देश पर आलाधिकारियों ने टीम का गठन किया। टीम ने लगातार आस पास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान सीसीटीवी को खंगाला गया। मुखबीर की सूचना पर संदेही राहुल ऊर्फ बंटी को पकड़कर थाना लाया गया। लगातार दबाव के बाद राहुल ने चोरी की चुर्म को कबूल किया। राहुल ने बताया कि 24 नवम्बर और 17 दिसम्बर को अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर उठाईगिरी की जुर्म को अंजाम दिया है।

               पुलिस ने राहुल जिज्ञासी के पास से मामले को अंजाम देते समय उपयोग किए गए मोटरसायकल को बरामद कर लिया। तीनों के कब्जे 15 हजार रूपए भी जब्त किए गए। साथ ही बैग को भी बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि बाकी रूपए खर्च कर दिए हैं। आरोपियों को विधिवत आईपीसी की धार 379 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया।

close