परीक्षा में गड़बड़ी कराने के मामले में दो पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर संभाग में रीट परीक्षा में गड़बड़ी कराने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आज फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुये दो और पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल परमवीर सिंह को धौलपुर एवं दिगंबरसिंह को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरे आरोपी के रूप में एसओजी ने जयवीर सिंह नामक युवक को भरतपुर से गिरफ्तार किया है। इन पुलिसकर्मियों की रीट परीक्षा में गड़बड़ी कराने में क्या भूमिका रही है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। एसओजी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि पूर्व में तीन पुलिसकर्मियों और राजस्थान पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। एसओजी रीट परीक्षा नकल मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। यहां यह भी गौरतलब है कि एसओजी और सवाई माधोपुर पुलिस ने रीट परीक्षा वाले दिन 26 सितंबर को दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक कांस्टेबल और दूसरा हेड कांस्टेबल था।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close