गुड़ी में तीन दिवसीय रामकथा 17 अक्टूबर से, आयोजन समिति ने बनवाया संगीतमय भजन वाला अनोखा कार्ड

Shri Mi
2 Min Read

सीपत(रियाज अशरफी)। मानस प्रचार प्रसार समिति ग्राम गुड़ी के तत्वाधान में तीन दिवसीय श्री राम चरित मानस सम्मेलन “रामकथा” 17 से 19 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक गुड़ी के कमल छाया में आयोजिय किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजन समिति ने एक अनोखा संगीतमय निमंत्रण कार्ड बनवाया है कार्ड को टच करते ही भगवान श्रीराम भजन बजने लगता है जो लोगो को खूब भा रहा है। इस बार रामकथा वाचक में प्रमुख रूप से माँ शारदा शक्ति पीठ मैहर (म.प्र.) से साध्वी अन्नपूर्णा माता जी,मऊ (उप्र) से श्री रितेश राय,सेलर से संतोष ठाकुर ,बिलासपुर से पंडित श्री अरुण दुबे,पीपर खूंटी कोटरी से शिवकुमार पांडेय जी श्रोताओ को राम कथा का रसपान कराएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राम चरित मानस प्रचार प्रसार समिति गुड़ी के सदस्य अभिलेश यादव,मन्नू ठाकुर,रामशरण गुप्ता,हरिकेष गुप्ता ने बताया कि विगत 12 वर्षों से दशहरा के दूसरे दिन से ग्राम गुड़ी में रामकथा का आयोजन होते चला आ रहा है रामकथा के कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से श्रोतागण का आगमन होता है और बहुत ही आनन्दित होकर सभी श्री राम के चरित्र वर्णन का श्रवण करते है फलस्वरूप यह आयोजन सनातन प्रेमियो के लिए क्षेत्र में अगल पहचान के रूप में प्रदर्शित हो चुकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close